ICC ODI Ranking में भारत से आगे निकला पाकिस्तान, बस इतनी सी हो गई चूक, वर्ना पास होती बादशाहत

By Deepansha kasaudhan On May 18th, 2023
ICC ODI Ranking

आज यानी गुरुवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल आईसीसी ने सालाना वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking ) की जारी की है। इस बार इस रैंकिंग (ICC ODI Ranking) में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इस रैंकिंग के अनुसार ऑस्ट्रेलिया की टीम 118 रेटिंग प्वाइंट के साथ टॉप पर बनी हुई है। जबकि पाकिस्तान ने भारत को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत को पीछे छोड़ते हुए आईसीसी की वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking) में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान की क्रिकेट टीम पर तीसरे स्थान पर था, लेकिन अब यह टीम दूसरे नंबर पर आ गई है।

ICC ODI RANKING: शुभमन गिल ने शानदार शतक के बाद आईसीसी रैकिंग में भी दिखाया जलवा, जानें टॉप-10 बल्लेबाजों की सूची

ICC ODI Ranking में भारत से आगे निकला पाकिस्तान

जबकि भारतीय क्रिकेट टीम तीसरे नंबर पर है। पाकिस्तान की टीम को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की थी, जिसका उसे सालाना वनडे रैकिंग में काफी ज्यादा फायदा हुआ है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, भारत की टीम ने 1 महीने से भी ज्यादा समय से कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। जिसका फायदा पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वनडे रैंकिंग में मिला है। हालांकि आपको बता दें कि पाकिस्तान और भारत के बीच काफी कम रेटिंग पॉइंट का अंतर है। सालाना अपडेट रैंकिंग में पाकिस्तान के 116 रेटिंग पॉइंट्स है, जबकि भारत के पास 115 रेटिंग पॉइंट्स हैं।

Tags: क्रिकेट, पाकिस्तान, पाकिस्तान क्रिकेट टीम, भारत,