ICC ODI RANKING: शुभमन गिल ने शानदार शतक के बाद आईसीसी रैकिंग में भी दिखाया जलवा, जानें टॉप-10 बल्लेबाजों की सूची

By Twinkle Chaturvedi On August 24th, 2022
ICC ODI RANKING: शुभमन गिल ने शानदार शतक के बाद आईसीसी रैकिंग में भी दिखाया जलवा, जानें टॉप-10 बल्लेबाजों की सूची

शुभमन गिलः भारतीय टीम ने 22 अगस्त को जिम्बाब्वे (ZIMBABVE) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म की हैं। भारत ने इस सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया। इस वनडे सीरीज के बाद आईसीसी (ICC) द्वारा बल्लेबाजों की वनडे रैकिंग जारी कर दी गई हैं। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) जिनके लिए यह दौरा काफी ज्यादा शानदार रहा हैं।

आईसीसी द्वारा जारी की गई रैकिंग में भी तूफान मचाते हुए नजर आए हैं। शुभमन ने रैकिंग में बहुत बड़ी उछाल मारी हैं। आइए आपको शुभमन की रैकिंग सहित टॉप-10 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं-

आईसीसी रैकिंग में इस पायदान पर पहुंचे शुभमन गिल

जिम्बाब्वे दौरा भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) के लिए शानदार रहा हैं। वह 3 मैचों की सीरीज में 1 शतक और 1 अर्धशतक से उन्होने 245 रन बनाए हैं। शुभमन इस सीरीज के मैन ऑफ द सीरीज भी चुने गए, सीरीज के आखिरी मैच में शुभमन ने अपने करियर का पहला शतक पूरा किया। कल शुभमन ने 130 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 15 चौके और 1 छक्का शामिल था।

 

आईसीसी (ICC) ने आज 24 अगस्त को बल्लेबाजों की वनडे रैकिंग जारी की हैं। जिसमें शुभमन गिल ने बहुत बड़ी उछाल मारी हैं। शुभमन सीधी 45 स्थान से 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं। युवा शुभमन जिस तरह के फॉर्म में हैं वह जल्द ही रैकिंग में और भी ज्यादा ऊपर बढ़ते हुए नजर आ सकते हैं।

विराट, रोहित और शिखर रैकिंग में इस स्थान पर हैं मौजूद

भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली (VIART KOHLI) आईसीसी वनडे रैकिंग में 744 रेटिंग के साथ पांचवें पायदान पर हैं। रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA)  740 रेटिंग के साथ रैकिंग में छठे पायदान पर हैं। दोनों ही खिलाड़ी जिम्बाब्वे दौरे का हिस्सा नहीं थे।

 

शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) जो जिम्बाब्वे दौरे में भारत के सलामी बल्लेबाज रूप में नजर आए थे। शिखर ने इस दौरे में एक अर्धशतक भी जड़ा था। लेकिन उनकी धीमी बल्लेबाजी के कारण घटते स्ट्राइक रेट से वो एक पायदान नीचे खिसक कर 696 रेटिंग के साथ 12वें स्थान पर आ गए हैं।

बाबर आजम अभी बने हुए हैं नंबर-1 बल्लेबाज

बाबर आजम (BABAR AZAM) वक्त शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। वह तीनों फॉर्मेट के नंबर-1 बल्लेबाज बनें हुए हैं। हाल ही में जारी हुई वनडे रैकिंग में भी बाबर आजम 890 रेटिंग से नंबर-1 स्थान पर विराजमान हैं।  साऊथ अफ्रीका के बल्लेबाज रेसी वॉडर हुसैन (RASSIE VAN DER DUSSEN) 789 रेटिंग से दूसरे पायदान पर हैं। क्विंटन डिकॉक (QUINTON DE KOCK) 784 रेटिंग के साथ तीसरे पायदान पर हैं।

 

पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम-अल-हक (IMAM-UL-HAQ)  779 रेटिंग से चौथे पायदान पर हैं। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (DAVID WARNER) 737 रेटिंग से सातवें पायदान पर हैं। इंग्लैंड के खिलाड़ी जॉनी बेयस्टो (JONNY BAIRSTOW) 732 रेटिंग से आठवें पायदान पर हैं। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर (ROSS TAYLOR) 722 और आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ऐरान फिंड (AARON FINCH)  715 रेटिंग के साथ नौवें और दसवें पायदान पर हैं।

 

Tags: आईसीसी वनडे रैकिंग, बाबर आजम, भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल,