गौतम गंभीर ने पांड्या, पंत और बुमराह को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बताया भविष्य का कप्तान, नाम सुनकर रह जायेंगे हैरान

By Tanu Chaturvedi On November 28th, 2022
गौतम गंभीर

टीम इंडिया के कप्तान को लेकर चर्चा काफी बढ़ गई है। टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया को टेस्ट मैच के लिए अलग और टी20 वर्ल्ड कप के लिए अलग कप्तान को रखने का सुझाव सभी दिग्गजों ने दिया था। ऐसे में अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी सामने आकर एक टिप्पणी की है।

नए कप्तान को लेकर ये बोले गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने नए कप्तान को लेकर कहा कि

‘मुझे पता है कि बहुत से लोग मैदान के बाहर उनकी गतिविधियों के बारे में बात करते हैं, लेकिन कोच और सेलेक्टर्स का काम यही है। सेलेक्टर्स का काम सिर्फ 15 को चुनना नहीं है, बल्कि लोगों को सही रास्ते पर लाना भी है। मुझे लगता है कि शॉ एक बहुत आक्रामक कप्तान बन सकते हैं, क्योंकि आप उस आक्रामकता को एक व्यक्ति के खेल खेलने के तरीके में देख सकते हैं।’

गौतम गंभीर ने अपने इस बयान में पृथ्वी शॉ को कप्तान बनाने को लेकर टिप्पणी की है। गौतम गंभीर के हिसाब से टीम इंडिया के अगले कप्तान धाकड़ बल्लेबाज हार्दिक पांड्या और धुंआधार गेंदबाज पृथ्वी शॉ हो सकते हैं। लेकिन इससे पहले पृथ्वी शॉ की टीम में जगह को लेकर ही कुछ निश्चितता नहीं बन रही है। हाल फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप और अलग-अलग देशों में चल रही सीरीज से भी पृथ्वी शॉ को अलग रखा गया है। वहीं, हार्दिक पांड्या ने तो टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तानी की कमान संभाली थी।

रोहित शर्मा के लिए कही बड़ी बात

रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप के बाद दोबारा प्रयास और आराम के लिए न्यूजीलैंड नहीं भेजा गया था। रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर गौतम गंभीर ने कहा कि

‘पांड्या कप्तान बनने की लाइन में हैं, लेकिन यह रोहित के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होने वाला है, क्योंकि मुझे लगता है कि केवल एक आईसीसी इवेंट में उनकी कप्तानी को आंकना शायद उनकी कप्तानी को आंकने का सही तरीका नहीं है।’

Tags: गौतम गंभीर, पृथ्वी शॉ, रोहित शर्मा, हार्दिर पांड्या,