हार्दिक पांड्या सीरीज जीत के जोश में करने लगे रोहित शर्मा की बुराई, गिनाने लगे विश्व कप में टीम की गलतियां

By Adeeba Siddiqui On November 23rd, 2022
हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या: बीते दिन यानी 22 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज अंत हुआ. भारतीय टीम ने इस सीरीज को अपने नाम किया. युवाओं से भरी टीम को अच्छा नेतृत्व देते हुए कप्तान हार्दिक पांड्या सीरीज का खिताब भारत के पलड़े में डालने में कामयाब रहे. बीते दिन खेले गए इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में बारिश की खलल के कारण मैच आधे में ही रोकना पड़ा और डकवर्थ लुइस नियम को अपनाया गया जिसके चलते मैच ड्रॉ हो गया.

सीरीज का पहला मुकाबला रद्द हुआ था और दूसरे में भारत ने जीत हासिल करी थी. जिसके बाद 1–0 की बढ़त से भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली. इस मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप में हुई गलतियों को लेकर और आने वाले समय में भारतीय टीम के खेलने के तरीके को लेकर बड़ा बयान दिया.

हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजों को लेकर दिया बड़ा बयान

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड के हाथों मिली शर्मनाक हार का गम इतना भारी है की हार एक भारतीय खिलाड़ी से लेकर फैंस के दिलों में बसा हुआ है. इस मुकाबले में भारतीय टीम की हार का सबसे बड़ा कारण भारतीय टीम के गेंदबाज रहे थे, जिनके खराब प्रदर्शन के करण इंग्लैंड का एक भी विकेट नहीं गिर सका था और सलामी बल्लेबाजों ने घातक प्रदर्शन करते हुए भारत को पूरे 10 विकेट से हार थमाई थी.

इस हार के बाद से भारतीय फैंस एवं दिग्गज टी20 स्क्वाड में कई परिवर्तन की मांग कर रहे हैं. कप्तान से लेकर कोच तक सभी की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है. न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इन सभी मुद्दों पर बात की और बताया किसी भी मैच में 6 गेंदबाजी विकल्प होना जरूरी होता है और मैं यही पसंद भी करता हूं. हार्दिक पांड्या ने कहा,

“वर्ल्ड कप में हम से बहुत ऐसी गलतियां हुई है. जिसकी वजह से हमें हार का सामना करना पड़ा. कप्तान होने के नाते मैं हमेशा से ही छठे गेंदबाजी विकल्प को लेकर उत्साहित रहता हूं. इसीलिए मैंने इस सीरीज में गेंदबाजी नहीं की और दीपक हुड्डा को अतिरिक्त मौका दिया. टी20 में इसकी जरूरत होती है.”

IND vs NZ: टी20 सीरीज का हाल

बारिश के संकट के बीच खेली गई न्यूजीलैंड और भारत की इस टी20 सीरीज कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा. सीरीज का पहला मुकाबला जहां टॉस के बिना ही रद्द हो गया. दूसरे मैच में भी बारिश का संकट बना हुआ था मगर जैसे तैसे मैच पूरा हुआ और भारत ने इस मुकाबले में शानदार जीत हासिल करी.

इसके बाद बीते दिन खेले गए सीरीज के तीसरे मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहां पहली इनिंग्स में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी तो पूरी हो सकी लेकिन दूसरी इनिंग में जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो केवल 9 ओवर तक ही मैच हो सका. उसके बाद बारिश ने दस्तक दे दी जिसके बाद मच का फैसला डकवर्थ लुइस नियम के तहत किया गया और बमुकाबला टाई हो गया. वहीं सीरीज में 1–0 की बढ़त के साथ भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली.

Tags: IND vs NZ, टी20 सीरीज, हार्दिक पांड्या,