पहली पत्नी के जाने के बाद Glenn McGrath ने इस महिला से रचाई दूसरी शादी, देखें उनकी बेहद खूबसूरत

इसमे कोई दो राय नहीं है कि ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath) आस्ट्रेलिया के सबसे मशहूर और बेहतरीन गेंदबाज है। ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath) ने अपने करियर के दौरान 124 टेस्ट मैच में 563 विकेट लिए है। ये अपने आप में एक बड़ा और बेहतरीन रिकॉर्ड है, जिसे बहुत कम गेंदबाज दर्ज कर पाते हैं। ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath) ने अपने करियर के दौरान 250 वनडे इंटरनेशनल मेच में भी 381 विकेट लिए है। ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath) क्रिकेट की दुनिया के वो खिलाड़ी है जो अपनी प्रोफेश्नल ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते है।
Glenn McGrath से छोटी है सारा
ग्लेन मैकग्रा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों की लिस्ट में आते है। उनका जन्म ऑस्ट्रेलिया के साउथ वेल्स में हुआ था। दुनिभाभर में ग्लेन मैकग्रा को उनकी गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। अगर हम बात करें ग्लेन मैकग्रा की पत्नी की तो उनका नाम सारा लियोनार्डी है, जो ग्लेन मैकग्रा से उम्र में करीब 12 साल छोटी है।
Glenn McGrath ने रचाई थी दूसरी शादी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सारा लियोनाडी से ग्लेन मैकग्रा की दूसरी शादी है। उनकी पत्नी का निधन हो गया था। साल 2008 में ग्लेन मैकग्रा की पहली पत्नी का निधन होने के बाद उन्होंने सारा से शादी की थी और आज ग्लेन मैकग्रा अपनी शादी शुदा लाइफ में काफी खुश हैं।