डेविड वॉर्नर ने भारत दौरे पर आने से पहले अपने बोर्ड से इस बात पर जताई नाराजगी, बताया कब लेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

By Tanu Chaturvedi On January 28th, 2023
डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया टीम को 1 फरवरी को भारत दौरे पर बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के लिए आना है। इसके लिए डेविड वॉर्नर भी टीम का हिस्सा थे। लेकिन भारत दौरे से पहले वॉर्नर ने कुछ बयान दिया है। उन्होंने थकान के कारण ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के बड़े कार्यक्रम में न जाने का फैसला किया है। आइए आपको बताते हैं क्या बोले डेविड वॉर्नर…

अपने ब्रेक को लेकर वॉर्नर ने कही ये बात

डेविड वॉर्नर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे। इसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेट लीग बिग बैश लीग में खेलने लगे। वह भारत दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज और फिर तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत आने वाले हैं, लेकिन पहले वह अपने शरीर को आराम देना चाहते हैं। अपने व्यस्त कार्यक्रम को लेकर डेविड वॉर्नर ने कहा, ‘ये चुनौतीपूर्ण रहा है। मैं काफी थक गया हूं।’

इस सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा, ‘कुछ खिलाड़ी हैं जो UAE लीग में खेल रहे हैं और अवार्ड समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे। मेरे दृष्टिकोण से एक और रात घर में गुजारना बेहतर होता।’ वॉर्नर पहले भी कह चुके हैं कि वो भारत में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए काफी उत्साहित हैं। उन्होंने सिडनी थंडर्स के लिए छह मैच खेले हैं। डेविड वॉर्नर लगातार क्रिकेट खेलने के कारण काफी थक गए हैं और अब अपने शरीर को आराम देना चाहते हैं। इस आराम के बाद डेविड के गेम पर फैंस की नजर होगी।

रिटायरमेंट ले सकते हैं वॉर्नर

पिछले कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान वॉर्नर ने कहा था कि 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप उनका आखिरी मैच हो। उन्होंने इसको लेकर कहा था कि  “मेरी निगाह 2024 में होने वाले टी 20 विश्व कप पर लगी हैं। अगर मेरा चयन होता है तो मेरी कोशिश ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप दिलाने की होगी”।

Tags: ऑस्ट्रेलिया सीरीज, टीम इंडिया, डेविड वॉर्नर,