“ये दुख मुझे पूरी जिंदगी परेशान करेगा….” बॉर्डर गावस्कर सीरीज से बाहर हुए सुपरस्टार खिलाड़ी ने दिया हैरान करने वाला बयान

By Tanu Chaturvedi On January 29th, 2023
अजिंक्य रहाणे (ग्लेन मैक्सवेल)

टीम इंडिया को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के साथ चार मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने कुछ कहा है। चोट के चलते वह टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इसको लेकर उन्होंने कुछ कहा है, आइए आपको बताते हैं पूरी बात…

टेस्ट सीरीज को लेकर बोले मैक्सवेल

भारत में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज को लेकर ग्लेन मैक्सवेल ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ पर ‘बिग बैश लीग’ के मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए बयान दिया। उन्होंने कहा कि ‘चोट के कारण भारत के आगामी दौरे में नहीं खेलना मुझे पूरी जिंदगी परेशान करेगा। अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने का अवसर मिलना अच्छा है, खासकर भारत में। मुझे लगता है कि उन्हें (ऑस्ट्रेलिया) वैसी टीम मिल गयी है जो भारत दौरे के लिए सर्वश्रेष्ठ है।’

पिछले साल हो गए थे चोटिल ग्लेन मैक्सवेल

टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल पिछले साल नवंबर में एक मित्र की जन्मदिन की पार्टी के दौरान बाएं पैर में गंभीर चोट लगी थी। आपको बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल ने अपने करियर में सिर्फ सात टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 4 भारत के खिलाफ थे।

ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ कब और कहां होगा मैच

टीम इंडिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ फरवरी मार्च में खेलनी है। बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के लिए पहला टेस्ट मैच 9 से 13 फरवरी तक वीसीए स्टेडियम, नागपुर में होगा। दूसरे टेस्ट की शुरूआत 17 फरवरी से होगी जो 21 फरवरी तक अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा टेस्ट, 1 से 5 मार्च तक एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला में होगा। चौथा टेस्ट मैच 9-13 मार्च, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा।

इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से होनी है लेकिन टीम ऑस्ट्रेलिया 1 फरवरी को ही भारत आ जाएगी और 2 फरवरी को टेस्ट सीरीज के निर्धारित भारत की प्लेइंग 11 भी साथ आकर प्रैक्टिस शुरू कर देगी।

 

Tags: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत टेस्ट सीरीज, ग्लेन मैक्सवेल, टेस्ट सीरीज,