IND vs NZ: “इनके दिमाग में भूसा जो भरा हुआ था”- युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी कर दिखाया जलवा, फैंस ने मैनेजमेंट को मारा तमाचा

By Twinkle Chaturvedi On November 20th, 2022
युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहलः टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 के बाद न्यूजीलैंड (NEW ZEALAND) और भारत (INDIA) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो चुकी हैं। पहला मैच 18 नवंबर को होने वाला था जो कि बारिश के चलते रद्द हो गया था। सीरीज का दूसरा मैच आज बेय ओवल में दोपहर 12 बजे से खेला जा रहा था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) के 111 रनों के चलते 191 रन बोर्ड पर लगा दिए थे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम लगातार अपने विकेट खोती रही और टीम 126 रनों पर ऑलआऊट हो गयी न्यूजीलैंड ने 65  रनों से  मैच गंवा दिया हैं। भारत की इस जीत के पीछे युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) का बहुत बड़ा हाथ हैं। चहल पूरे वर्ल्ड कप में बाहर बैठे थे आज चहल की गेंदबाजी देख फैंस मैनेजमेंट को जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़े- IND vs NZ: ये किसी के दूसरे भाग नहीं ये हमारे सूर्या हैं- सूर्यकुमार यादव की शतकीय पारी ने सोशल मीडिया में काटा बवाल, सजदे में झुके फैंस

युजवेंद्र चहल ने दिखाया अपना करिश्मा

भारतीय टीम आज गेंद की शुरूआत से ही शानदार नजर आई। भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर फिन एलन को शून्य पर आऊट कर भारत को शानदार शुरूआत दिलावाई।  युजवेंद चहल जिन्हें पूरे वर्ल्ड कप में एक भी बार मौका नहीं मिला वह आज सबसे शानदार नजर आए हैं। युजवेंद्र चहल ने अपने 4 ओवर में 6.50 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 26 रन दिए और 2 विकेटें अपने नाम की।

चहल ने ग्लेन फिलिप्स और जेम्स नीशम को अपना शिकार बनाया। युजवेंद्र चहल गेंद से कमाल हैं लेकिन उनके पास बल्ले की ताकत नहीं थी जिसके चलते मैनेजमेंट ने उन्हें पूरे वर्ल्ड कप में एक बार भी प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया। आज चहल की शानदार गेंदबाजी के बाद सोशल मीडिया में फैंस जमकर चहल की तारीफ और मैनेजमेंट को लताड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

यहां देखें फैंस के रिएक्शन-

Tags: बीसीसीआई, भारत बनाम न्यूजीलैंड, भारतीय क्रिकेट टीम, युजवेंद्र चहल,