ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज में कुछ ऐसी होगी 15 सदस्यीय भारतीय टीम, किंग करेंगे आराम तो वहीं रिंकू, तिलक के पास होगा मौका, हार्दिक नहीं ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान!

By Deepansha kasaudhan On June 2nd, 2023
Australia

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ भारत (India) को इस साल एक दो नहीं बल्कि 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। आपको बता दें कि यह सीजन एशिया कप (Asia Cup 2023) के बाद और विश्व कप से पहले खेला जाएगा। जिसके लिए भारतीय टीम ने अपनी तैयारी भी पूरी कर ली है। ऐसे में भारतीय टीम को अपने आप को पूरी तरह से सेट करना होगा।

लेकिन अब इसी बीच खबर यह भी है कि, विश्व कप से पहले चोट के डर की वजह से सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस साल आईपीएल (IPL 2023) के सीजन में कुछ युवा बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। जिसमें यशस्वी जयसवाल और रिंकू सिंह का नाम शामिल है।

टीम इंडिया से एक ही मैच में हारी Australia और Pakistan दोनों, जानिए मैच की क्या है खास 9 बातें

Australia के खिलाफ सीरीज से पहले विराट कोहली को मिलेगा आराम

यशस्वी जयसवाल राजस्थान रॉयल्स की तरफ से बल्लेबाजी के रूप में उतरे थे और उन्होंने शानदार पारी पारी खेली थी। जयसवाल ने इस सीजन 1 शतक की मदद से 625 रन बनाया है। इसके बाद अगला नाम रिंकू सिंह का है, वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं। रिंकू सिंह ने इस सीजन में अंतिम ओवरों में चेंज करते हुए 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

रिंकू सिंह का पूरे सीजन में पांच नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 474 रनों का योगदान दिया। इसके बाद नाम आता है, तिलक वर्मा का, जो मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे थे। तिलक वर्मा ने 11 पारी में 303 रन बनाए। इन तीनों बल्लेबाजों को भारतीय टीम में मौका मिल सकता है। विश्व कप के लिए विराट कोहली को आराम दिया जाएगा।

विराट कोहली इस विश्व कप के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इसलिए उनको पहले से कोई चोट ना लग जाए, इस वजह से उनको आराम दिया जाएगा। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि अनुभवी मोहित शर्मा की टीम में वापसी हो सकती है। पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने वाले जितेश शर्मा और चेन्नई सुपर किंग के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड को भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।

Tags: ऑस्ट्रेलिया, भारत, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, विश्व कप,