एशिया कप 2023 में कहाँ पर आमने-सामने होगी भारत-पाकिस्तान की टीम, इस दिन बैठक में होगा बहुत बड़ा फैसला

By Tanu Chaturvedi On January 24th, 2023
एशिया कप

एशिया कप 2023 का आयोजन किस देश में होगा इस बात को लेकर चर्चा काफी तेज हो गई है। एशिया कप पाकिस्तान में होने की बात चल रही है लेकिन भारत के दिग्गजों ने इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान न जाने की बात कही है। ऐसे में ये टूर्नामेंट कहां होगा इसको लेकर चर्चा चल रही है। इसको लेकर 4 फरवरी को होने वाली बैठक में ये बात साफ हो सकती है।

आपको बता दें कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष नजम सेठी के अनुरोध पर 4 फरवरी को बहरीन में एक बैठक करने जा रही है। इस बैठक में एशिया कप के स्थान को लेकर बात होगी। साल 2023 के इस बड़े टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई और पीसीबी साथ में चर्चा का हिस्सा होंगी, इसके बाद फाइनल फैसले के बारे में पता चलेगा।

पीसीबी ने लगाए थे एशिया कप को लेकर जय शाह पर आरोप

बीसीसीआई सचिव और एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने हाल ही में क्रिकेट कलैंडर जारी किया था। इसको लेकर पीसीबी ने आरोप लगाया था कि ये कलैंडर पीसीबी से बिना पूछे जारी किया गया है। इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा,

‘कुछ समय से एसीसी बोर्ड की कोई बैठक नहीं हुई है और कई फैसले लिए जा चुके हैं। इनमें से एक फैसले को हमने चुनौती भी दी. अब अच्छी खबर यह है कि हम एसीसी अध्यक्ष को बोर्ड की बैठक के लिए मनाने में कामयाब रहे और मैं भी इस बैठक में शामिल रहूंगा।’

एशिया कप को लेकर पीसीबी ने कहा कि अगर एशिया कप पाकिस्तान में नहीं होगा, तो टीम इंडिया में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम शामिल नहीं होगी। भारतीय पुरुष टीम ने 2008 से पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेला है, वहीं, पाकिस्तान ने आखिरी बार 2016 में टी20 विश्व कप के लिए भारत का दौरा किया था।

Tags: एशिया कप, जय शाह, पीसीबी, बीसीसीआई,