Asia Cup 2022: आसिफ अली को फरीद अहमद से मैदान में हाथापाई करना पड़ा बहुत महंगा, ICC ने दी कभी ना भूलने वाली सजा

By Akash Ranjan On September 9th, 2022
Asia Cup 2022: पाकिस्तान के आसिफ अली को अफगान क्रिकेटर से मैदान में हाथापाई करना पड़ा महंगा, ICC ने दी ये सजा

एशिया कप ( Asia Cup 2022) में सुपर-4 के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एक हाईटेंशन मुकाबला देखने को मिला था। इस मैच में पाकिस्तानी क्रिकेटर आसिफ अली (Asif Ali) और अफगान गेंदबाज फरीद अहमद (Fareed Ahmad) के बीच तीखी झड़प भी देखने को मिली थी। यहां तक दोनों के बीच लगभग-लगभग मारपीट तक की नौबत आ गई थी। इस घटना का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने तत्काल प्रभाव से संज्ञान लिया और दोनों खिलाड़ियों को दोषी पाते हुए सजा भी दी है।

बल्लेबाज आसिफ अली और गेंदबाज फरीद अहमद दोनों हैं दोषी

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर 4 मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली और अफगानिस्तान के गेंदबाज फरीद अहमद के बीच लाइव मैच में हुई झड़प के कारण आईसीसी की आचार संहिता के लेवल एक के तहत दोनों खिलाड़ियों अपराध का दोषी पाया गया। आईसीसी के अनुसार,

“आसिफ अली ने आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.6 का उल्लंघन किया जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अश्लील, आक्रामक या अपमानजनक इशारे से संबंधित है”।

साथ ही अफगान गेंदबाज

“फरीद अहमद को धारा 2.1.12 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। जोकि खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, अंपायर , मैच रैफरी या किसी भी व्यक्ति के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क संबंधित है”।

इस झड़प की चर्चा सोशल मीडिया पर हुई, जिसके बाद आसिफ अली को बैन करने की मांग हो रही थी, लेकिन आईसीसी ने दोनों खिलाड़ियों पर 25 फीसदी जुर्माना लगाया है।

क्या था पूरा वाकया?

दरअसल यह बात है 7 सितंबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेले गए पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच के मुकाबले की। इस मैच में पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही थी और मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर था। उसी बीच 19वें ओवर में अफगान गेंदबाज फरीद अहमद (Fareed Ahmad) ने पाकिस्तानी बल्लेबाजी आसिफ अली (Asif Ali) को आउट कर दिया।

इसके बाद फरीद आए और उन्होंने आसिफ के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क करने की कोशिश की। इसके बाद आसिफ अली ने भी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें बल्ले से मारने का इशारा किया या कहें की उनके ऊपर बल्ला उठा दिया। अब हालांकि दोनों खिलाड़ियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। साथ ही उन्होंने एमिरेट्स आइसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा दी गई सजा को भी स्वीकार कर लिया है।

इस वजह से अब औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी। इन दोनों खिलाड़ियों पर फील्ड अंपायर अनिल चौधरी और जयरामन मदनगोपाल, थर्ड अंपायर गाजी सोहेल और फोर्थ अंपायर रवींद्र विमलसारी ने यह आरोप लगाए थे। गौरतलब है कि ICC द्वारा लेवल 1 का दोषी पाए जाने पर आधिकारिक फटकार, न्यूनतम जुर्माना, खिलाड़ी की मैच फीस का अधिकतम 50 प्रतिशत जुर्माना और एक या दो डिमेरिक अंक दिए जाते हैं।

Tags: आसिफ अली, एशिया कप, फरीद अहमद,