PAK vs AFG: आसिफ अली ने लाइव मैच में की शर्मनाक हरक़त, आउट होने के बाद बॉलर पर चलाया हाथ और दिखाया बल्ला, देखें VIDEO

By Akash Ranjan On September 8th, 2022
PAK vs AFG: आसिफ अली ने लाइव मैच में की शर्मनाक हरक़त, आउट होने के बाद बॉलर पर चलाया हाथ और दिखाया बल्ला, देखें VIDEO

पाकिस्तान और अफगानिस्तान (Pakistan vs Afghanistan) के बीच एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर फोर में बुधवार को एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में एक शर्मनाक हरकत देखने को मिला। आउट होने के बाद पाकिस्‍तान के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज आसिफ अली (Asif Ali) ने अफगानिस्‍तान के गेंदबाज फरीद अहमद (Fareed Ahmad) को मारने के लिए बल्‍ला उठा लिया।

अंपायर व दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बीच बचाव कर जैसे-तैसे मामले को शांत किया। इस घटना का वीडियो इस वक्‍त सोशल मीडिया प काफी वायरल हो रहा है। फैन्‍स आसिफ अली को बैन करने की मांग कर रहे हैं।

शर्मनाक हरकत, लग सकता है मैच प्रतिबंध

दरअसल फरीद अहमद (Fareed Ahmad) की गेंद पर छक्‍का लगाने के बाद अगली गेंद पाकिस्‍तान के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज आसिफ अली (Asif Ali) फिर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में थे। फरीद ने स्‍लो व छोटी गेंद डाल दी जिसका फायदा उठाते हुए आसिफ ने पीछे शॉट खेलने का प्रयास किया। गेंद बल्‍ले का किनारा लेने के बाद शॉर्ट फाइन लेग पर 30 यार्ड के घेरे के अंदर खड़े करीम जनत के हाथों में चली गई।

आसिफ अली के रूप में पाकिस्‍तान ने अपना नौवां विकेट गंवाया। मैच के वीडियो को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गेंदबाज फरीद ने आसिफ अली को आउट करने के बाद उन्‍हें स्‍लेज करने का प्रयास किया। आसिफ इससे भड़क गए और उन्‍होंने फरीद को मारने के लिए बल्‍ला उठा लिया। मामला बढ़ता देख हसन अली भी मैदान के अंदर आ गए। अंपयार व दोनों टीमों के क्रिकेटर्स ने झगड़े शांत किया।

यहाँ देखें वीडियो

क्या कहता है आइसीसी की नियम

आइसीसी के नियम के मुताबिक एक खिलाड़ी अपनी आक्रामकता को अपने आप तक सीमित कर सकता है। किसी भी खिलाड़ी को किसी विरोधी खिलाड़ी पर हाथ उठाने या चोट पहुंचाने को बर्दास्त नहीं किया जाता। आसिफ अली की इस घटना पर मैच रेफरी सुनवाई करेंगे और इसके बाद पाकिस्तान बल्लेबाज को एक मैच के लिए प्रतिबंधित भी किया सकता है। जुर्माना लगाया जाना तो तय है।

Tags: आसिफ अली, एशिया कप 2022, पाकिस्तान और अफगानिस्तान, फरीद अहमद,