हार्दिक पांड्या ने बताया पहले मुकाबले में क्यों नहीं मिला अर्शदीप सिंह को मौका, फैंस को लगा है सबसे बड़ा झटका

By Tanu Chaturvedi On January 4th, 2023
हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया का श्रीलंका टीम के साथ टी20 मुकाबला शुरु हो चुका है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जा रहा है। मैच से पहले श्रीलंका टीम के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की तरफ से हार्दिक पांड्या कप्तानी कर रहे हैं। इनकी कप्तानी में टीम के शिवम मावी और शुभमन गिल को इंटरनेशनल टी20 सीरीज के लिए डेब्यू करने का मौका मिला है।

वहीं टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को टीम से दूर रखा गया है लेकिन एक खिलाड़ी और है, जिसके इस सीरीज में होने की आशा फैंस कर रहे थे। उनका नाम है अर्शदीप सिंह। मैच से पहले हार्दिक पांड्या ने अर्शदीप को लेकर कुछ बातें कहीं, आइए जानते हैं क्या…

हार्दिक पांड्या ने अर्शदीप के लिए कही ये बात

कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि-

“हम पहले बल्लेबाजी ही करने वाले थे। हां, यह पीछा करने का मैदान है, लेकिन हम आम तौर पर द्विपक्षीय मैचों में खुद को अधिक कठिन परिस्थितियों में रखना चाहते हैं। जो कोई भी यहां आएगा हम सुनिश्चित करेंगे कि हम उन्हें विश्वास दिलाएंगे। आज दो खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ है – गिल और मावी। अर्शदीप उपलब्ध नहीं थे। हमेशा देश के लिए खेलने के लिए उत्साहित रहा हूं, लेकिन जाहिर तौर पर अब नेतृत्व करना इसे और खास बनाता है। यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि लड़कों का यह नया समूह खुद को कैसे अभिव्यक्त करता है।”

कुछ ऐसी है प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या हैं, वहीं श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका हैं। प्लेइंग इलेवन की बात करें तो दोनों की टीम कुछ इस प्रकार हैं-

भारत – ईशान किशन, शुबमन गिल, सूर्यायकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हूडा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, शिवम् मावी, उमरान मलिक।

श्रीलंका – दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा (वीसी), पाथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चरिथ असलंका, महेश थीक्षणा, चमक करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका।

 

Tags: टीम इंडिया, दासुन शनाका, हार्दिक पांड्या,