World Test Championship से पहले इस खिलाड़ी ने दिया टीम इंडिया को बड़ा झटका, फाइनल से पहले लिया संन्यास

By Deepansha kasaudhan On May 31st, 2023
World Test Championship (WTC Final 2023)

आगामी 7 जून से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) होने जा रहा है। जिसके लिए दोनों टीमों ने अपनी अपनी कमर कस ली है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के लिए दोनों टीमों के धाकड़ बल्लेबाज और गेंदबाजों को टीम में शामिल किया जा रहा है। लेकिन अब इसी बीच भारतीय टीम के एक धाकड़ खिलाड़ी ने फॉर्मेट से पहले संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस बात की जानकारी खुद क्रिकेटर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया है।

World Test Championship Final के प्लेइंग 11 से होगी इन 2 खिलाड़ियों की छुट्टी, Rohit Sharma की बढ़ गई टेंशन

Wolrd Test Championship से पहले इस खिलाड़ी ने संन्यास

हालांकि इस खिलाड़ी का टीम इंडिया के लिए काफी बड़ा योगदान भी है। यहां पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि अंबाती रायडू हैं। अंबाती रायडू जिन्होंने टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 मैच खेलते हुए अपने बल्ले से काफी अच्छा योगदान दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए संन्यास का ऐलान किया है।

जिसमे उन्होंने लिखा कि, ‘मैं यह घोषणा करना चाहता हूं कि मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले रहा हूं। मैंने जब बचपन में पहली बार क्रिकेट बैट और बॉल से घर पर खेलता था, तब मैंने अपने शानदार यात्रा की कल्पना ही नहीं की थी, लेकिन यह मेरे लिए बेहद गर्व की बात है कि मैंने अंडर- 15 से लेकर नेशनल टीम तक का सफर तय किया।’

उन्होंने लिखा कि, ‘चेन्नई और गुजरात दो बेहतरीन टीमें 204 मैच, 14 सीजन, 11 प्लेऑफ, 8 फाइनल पांच ट्रॉफी.. उम्मीद है कि आज रात छठी। यह काफी लंबा सफर रहा है। मैंने फैसला किया है कि आज रात का फाइनल आईपीएल में मेरा आखिरी मैच होगा।’

Tags: अंबाती रायडू, ऑस्ट्रेलिया, भारत, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप,