बीसीसीआई ने खत्म कर दिया शानदार फॉर्म में चल रहे इस खिलाड़ी का करियर, कप्तान रोहित शर्मा का है बहुत अच्छा दोस्त

By Tanu Chaturvedi On January 21st, 2023
रोहित शर्मा (अंजिक्य रहाणे)

टीम इंडिया के कप्तान और बल्लेबाज रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ वनडे सीरीज के मैच खेल रही है। इसके पहले मैच में टीम को जबरदस्त जीत हासिल हुई है। इस मैच में एक और खिलाड़ी को शामिल होना चाहिए था लेकिन बीसीसीआई के कारण उसे टीम में जगह नहीं मिल रही है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, उनका नाम है आजिंक्य रहाणे। अजिंक्य रहाणे मुंबई के लिए घरेलू मैच में शानदार परफॉर्मेंस कर रहे हैं लेकिन टीम इंडिया में उनको जगह नहीं मिल रही है।

कुछ ऐसा रहा है अजिंक्य रहाणे का करियर

आपको बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया के लिए साल 2013 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। वह इन दिनों रणजी ट्रॉफी में मुंबई की टीम के लिए कप्तानी कर रहे हैं। रहाणे ने बहुत ही तेजी से तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की की थी। वहीं, रहाणे ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 से अधिक मैच खेले है। उन्होंने 82 टेस्ट मैचों में 4931, 90 वनडे में 2962 और 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 375 रन बनाए हैं। रहाणे और रोहित शर्मा ने मिलकर भारतीय टीम के लिए कई मैचों में ऐतिहासिक जीत दिलाई है।

कप्तान रोहित शर्मा के लिए कही थी बात

अजिंक्य रहाणे ने पिछले साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर कप्तान रोहित शर्मा के लिए कुछ बातें कही थीं। उन्होंने कहा, ‘रोहित शर्मा टीम के हर खिलाड़ी का साथ देते हैं। वो आपको अच्छा प्रदर्शन और खुलकर अपना खेल खेलने का हौसला देते हैं। चाहे आप फेल भी हो जाएं आपको मौके मिलेंगे। बतौर खिलाड़ी ये आपका मनोबल बढ़ाता है।’

अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत में रोहित शर्मा का अहम योगदान बताया। रहाणे ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया सीरीज में रोहित शर्मा का अहम योहदान था। मेरा और रोहित शर्मा का सभी खिलाड़ियों के साथ खड़े रहने का एक जैसा तरीका है। हम खिलाड़ी को उनके स्वाभाविक खेल खेलने देना चाहते हैं।’

 

 

Tags: अजिंक्य रहाणे, टीम इंडिया, रोहित शर्मा,