“टी20 विश्व कप के लिए एबी डिविलियर्स को मेंटर…”, सेमीफाइनल में शर्मनाक हार के बाद दिग्गज ने उठाई AB De Villiers को मेंटर बनाने की मांग

By Akash Ranjan On November 13th, 2022
टी20 विश्व कप

टी20 विश्वकप 2022 (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हांथो मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों के साथ ही टीम प्रबंधन पर भी सवाल खड़े हो रहे है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अब तक भारत अपने सर्वाधिक कौशल के अनुसार खेलता हुआ नजर नहीं आया है। वहीं सेमीफाइनल में 10 विकेटों की करारी शिकस्त ने शर्मिंदगी की हदें पार कर दी है।

जिसके बाद पूर्व खिलाड़ियो का मानना है कि टीम इंडिया को जल्द ही टी20 में अपनी सोच को बदलने की जरूरत है। एक दिग्गज ने तो दक्षिण अफ्रीका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (AB De Villiers) को भारतीय टीम का मेंटर बनाने की मांग कर दी है।

यह भी पढ़ें : केएल राहुल और रोहित शर्मा का बल्ला हुआ फुस्स, सलामी जोड़ी ने टी20 विश्व कप 2022 में डुबोई टीम की नैया

टी20 विश्वकप में भारत की शर्मनाक हार पर BCCI को मिली सलाह

दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेटों से करारी हार का सामना करना पड़ा। जहां इस हार के बाद टीम इंडिया को जमकर ट्रोल किया जा रहा है, तो वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन (Atul Wassan) ने बेहद ही अलग विचार रखते हुए बीसीसीआई को एक सलाह दी है। उनका मानना है कि टी-20 विश्व कप में राहुल द्रविड़ को मेंटर के तौर पर रखना सबसे बड़ी गलती रही, उनकी जगह एबी डिविलियर्स को मेंटर के तौर पर चुनना चाहिए था। अतुल वासन ने कहा,

‘हमें टी20 और टेस्ट क्रिकेट के लिए एक ही कोचिंग स्टाफ नहीं रखना चाहिए। आपको टी20 प्रारूप के लिए अपने जमाने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की सेवाएं लेनी चाहिए। हम आखिर टी20 विश्व कप के लिए एबी डिविलियर्स की मेंटर (मार्गदर्शक) के रूप में सेवाएं क्यों नहीं ले सकते हैं? वह टीम को बेहतर दिशा दे सकते हैं। वह खिलाड़ियों को शॉट खेलने के बारे में बता सकते हैं।”

अतुल वासन ने साधा कोच राहुल द्रविड़ पर निशाना

इसके साथ ही अतुल वासन (Atul Wassan) ने टी20 विश्वकप 2022 के लिए चुनी गई टीम पर निशाना साधते हुए कहा कि इस टीम में केवल अनुभव को आधार बनाकर खिलाड़ियों को जगह दी। जबकि टी20 फॉर्मेट में युवा खिलाड़ियों से बेहतर और कुछ विकल्प नहीं हो सकता है। उन्होंने साल 2007 में चैंपियन बनी टीम का उदाहरण देते हुए कहा कि,

“टी20 ने फिर से साबित कर दिया है कि आपको नए लोग चाहिए। 2007 में हमारी टीम में कोई स्टार खिलाड़ी नहीं था और वह युवा खिलाड़ियों की टीम थी और उसने खिताब जीता था। हम हर समय अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपने बड़े खिलाड़ियों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा दिखाते हैं।”

Tags: BCCI, अतुल वासन, एबी डिविलियर्स, टी20 विश्वकप 2022, टीम इंडिया,