केएल राहुल और रोहित शर्मा का बल्ला हुआ फुस्स, सलामी जोड़ी ने टी20 विश्व कप 2022 में डुबोई टीम की नैया

By Tanu Chaturvedi On November 11th, 2022
रोहित शर्मा और केएल राहुल

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के स्टार प्लेयर्स और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा अपनी बल्लेबाजी का कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड अपनी पारी में शानदार परफॉर्मेंस कर 10 विकेट से जीत गया। लेकिन ये जीत टीम इंडिया के हाथ में होती अगर टीम अच्छा प्रदर्शन कर पाती।

केएल राहुल और रोहित की सलामी जोड़ी बनी विलेन

टी20 टूर्नामेंट के दौरान कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल यानि टीम इंडिया की सलामी जोड़ी उसे अच्छी शुरुआत देती और पावरप्ले का फायदा उठाती तो 168 का टारगेट ज्यादा भी हो सकता था और बल्लेबाजी की अच्छी परफॉर्मेंस देती।

आखिरी में अगर हार्दिक पंड्या का बल्ला नहीं चलता तो ये स्कोर भी मुश्किल था। टीम इंडिया की सलामी जोड़ी टी20 वर्ल्ड कप में पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच पावर प्ले से नहीं खेल पाई। एक भी मैच ऐसा नहीं रहा जहां भारत को मजबूत शुरुआत मिली हो और पावरप्ले में टीम ने अच्छा किया हो। सेमीफाइनल में हालांकि उम्मीद थी कि रोहित-राहुल की जोड़ी अपनी लय हासिल करेगी और बड़े मैच में अच्छा करेगी। लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ।

केएल राहुल लगातार हो रहे हैं फेल

केएल राहुल ने पिछले दो मैचों में अर्धशतक जमाए थे। इस मैच में उम्मीद थी कि वह अपनी फॉर्म दिखाएंगे लेकिन वह दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर क्रिस वोक्स की गेंद पर जोस बटलर को कैच दे बैठे। रोहित और राहुल की जोड़ी ने इस मैच में मिलकर नौ रन बनाए हैं। इसके बाद कोहली मैदान पर आए थे उन्होंने भी कुछ खास कमाल नहीं दिखाया। तीन शानदार खिलाड़ियों ने मिलकर मात्र 38 रन बनाए। इसके बाद पावरप्ले में इंग्लैंड ने ऐसा दम दिखाया कि मैच ही जीत गई।

टीम इंडिया को कुछ खास मैचों में अपनी पावर प्ले से भी हार माननी पड़ी थी। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में भारत ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 32 रन बनाए थे। नेदरलैंड्स के खिलाफ टीम ने दो विकेट खोकर 27 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तो भारत ने पावरप्ले में तीन विकेट खो दिए थे और 24 रन बनाए थे। जिम्बाब्वे के खिलाफ भी शुरुआती छह ओवरों में भारत ने 28 रन बनाकर तीन विकेट खो दिए थे।

Tags: केएल राहुल, टी20 वर्ल्ड कप, टीम इंडिया, रोहित शर्मा,