टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में मचाया बल्ले से तहलका, लगातार 3 शतक लगाकर ठोका वापसी का दावा

By Tanu Chaturvedi On January 20th, 2023
विजय शंकर

टीम इंडिया के खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में शानदार पारी खेलकर टीम में अपनी जगह पक्की करते हैं। इसके कारण उन्हें टीम इंडिया में जगह मिलती है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताएंगे, जिसने रणजी में शानदार पारी खेली है, लेकिन उन्हें वनडे वर्ल्ड में जगह नहीं मिलेगी। दिलचस्प है कि वह भारत के लिए वर्ल्ड कप भी खेल चुका है।

विजय शंकर के नाम को लेकर चर्चा

टीम इंडिया के खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिलना मुश्किल कहा जा रहा है, उसने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तूफान ला दिया है। जिस भारतीय खिलाड़ी का जिक्र किया जा रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि विजय शंकर हैं। विजय शंकर ने 4 साल पहले टीम इंडिया के लिए मैच खेला था। अब आगामी वनडे वर्ल्ड कप में भी उनका खेलना नामुमकिन ही कहा जा सकता है।

हालांकि विजय शंकर रणजी ट्रॉफी में बल्ले से कमाल दिखा रहे हैं, उन्होंने लगातार तीसरे मैच में शतक जमाया। आपको बता दें कि तमिलनाडु के लिए खेल रहे विजय शंकर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार तीसरा शतक जड़ा। उन्होंने असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी मैच में 187 गेंदों पर 112 रन बनाए हैं।

कुछ ऐसा है विजय शंकर का करियर

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप-2019 का हिस्सा रहे विजय शंकर उस टूर्नामेंट के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाए हैं। जब उन्हें वर्ल्ड कप में शामिल किया गया तो काफी आलोचना हुई थी। 32 वर्षीय खिलाड़ी अपने करियर में अभी तक 12 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे में कुल 223 जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में 101 रन बनाए हैं। वनडे में वह 4 जबकि टी20 इंटरनेशनल में कुल 5 विकेट भी ले चुके हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 2500 से ज्यादा रन हैं। फिर भी उनको टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिल रहा है।

 

 

Tags: रणजी ट्रॉफी, वनडे वर्ल्ड कप, विजय शंकर,