IPL 2023: Gautam Gambhir और Virat Kohli पर बुरी तरह से भड़के Virendra Sehwag, कहा- ‘बैन कर दो….’
बीते दिनों आईपीएल (IPL 2023) मैच के दौरान क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच तीखी बहस हो गई थी। इस बहस पर अब तक कई लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है। जिसमे सुनील गावस्कर ने दोनों को जमकर लताड़ लगाई वहीं ये भी कहा कि दोनों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। वहीं दूसरी तरफ वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने भी विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
Virendra Sehwag ने दिया बयान
हाल ही में एक बातचीत के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने बड़ा बयान दिया है। वीरेंद्र सहवाग ने साफ तौर पर कहा है कि, मैच खत्म होने के बाद मैंने टीवी बंद कर दिया। मैच के बाद क्या हुआ मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। अगले दिन जब मैं उठा तो मैंने सोशल मीडिया पर बहुत अराजकता देखी। जो हुआ वह सही नहीं था। हारने वाला चुपचाप हार स्वीकार कर चले जाना चाहिए और जीतने वाली टीम को जश्न मनाना चाहिए। उन्हें एक-दूसरे से कुछ कहने की क्या जरूरत है?
वीरेंद्र सहवाग ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, ‘मैं हमेशा एक बात कहता हूं कि ये लोग देश के आइकॉन हैं। ये लोग कुछ भी करें या कहें इससे युवा खिलाड़ियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि करोड़ों युवा इनको फॉलो करते हैं। इनको ऐसा करते देख वो भी सोचेंगे अगर मेरे आइकॉन ने ऐसा किया है, तो मैं भी करूंगा। इसलिए अगर वे इन बातों को ध्यान में रखेंगे, तो वे ऐसी घटनाओं को सीमित करेंगे।’
Tags: आईपीएल, गौतम गंभीर, विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग,