CWG 2022: विनेश फोगाट ने कुश्ती में रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार जीता गोल्ड मेडल, ऐसा रहा हैं कॉमनवेल्थ गेम्स में विनेश का इस साल का सफर

By Twinkle Chaturvedi On August 7th, 2022
CWG 2022: विनेश फोगाट ने कुश्ती में रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार जीता गोल्ड मेडल, ऐसा रहा हैं कॉमनवेल्थ गेम्स में विनेश का इस साल का सफर

विनेश फोगाटः कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (COMMONWEALTH GAMES) इस वक्त बर्मिघंम में खेला जा रहा हैं। भारतीय टीम (INDIAN PLAYERS)  इसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही हैं। भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन से भारतीय फैंस को गर्व का पल दे रहे हैं। भारत ने अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स में 16 गोल्ड मेडल जीत लिए हैं। भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट (VINESH PHOGAT) ने भारतीय टीम को 11वां गोल्ड मेडल दिलाया हैं।

फाइनल में विनेश फोगाट ने श्रीलंका (SRILANKA) की पहलवान के हराकर गोल्ड अपने नाम किया हैं। विनेश ने अपने इस गोल्ड मेडल से लगातार तीसरी बार मेडल जीतकर अपना दबदबा कायम रखा हैं।

विनेश फोगाट ने लगातार तीसरी बार जीता गोल्ड मेडल

विनेश फोगाट (VINESH PHOGAT) ने कॉमनवेलथ गेम्स में लगातार तीसरी बार गोल्ड मेडल जीतकर अपना दबदबा कायम रखा हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 53 किग्रो वेट कैटेगरी के फाइनल में विनेश फोगाट ने श्रीलंका की चामोडया केशानी को 4-0 से हराकर गोल्ड अपने नाम किया हैं। विनेश फाइनल में शुरू से ही विरोधी के ऊपर भारी पड़ती नजर आ रही हैं। इससे पहले विनेश ने 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में 48 किग्रो कैैटेगरी और 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में 50 किग्रो कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था। विनेश फोगाट ने जीत के बाद कहा कि-

जब लोग स्टेडियम के अंदर हमारा सर्मथन कर रहे थे तो यह अच्छा एहसास था। आज मैंने अपने प्रशिक्षण के दौरान जो सीखा उस पर अमल करने में सक्षम थी और आगामी प्रतियोगताओं में अपने अच्छे प्रदर्शन को जारी रखने की कोशिश करूंगी।

विनेश फोगाट ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

कॉमनवेल्थ गेम्स में विनेश का पहला मुकाबला विश्व चैंपियनशिप की ब्रान्ज मेडल विजेता कनाडा की सामंथा ली स्टीवर्ट के खिलाफ था। विनेश ने अपने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 36 सेंकड में जीत हासिल कर ली। दूसरा मुकाबला नाइजीरिया की मर्सी बोलाफुनोलुवा एडेकुरोये से हुआ यह मुकाबला काफी ज्यादा कठिन था लेकिन विनेश ने बखूबी इस खिलाड़ी का सामना किया।

विनेश फोगाट ने कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतकर भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कुश्ती में पांचवा मेडल दिलवाया हैं। विनेश से पहले रवि दहिया (RAVI DAHIYA), दीपक पुनिया (DEEPAK PUNIYA), बंजरंग पुनिया (BAJRANG PUNIYA) और साक्षी मलिक (SAKSHI MALIK) ने गोल्ड मेडल जीता था।

Tags: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022, विनेश फोगाट,