पुलिसवाले की बेटी कैसे बनी ‘लेडी डॉन’? जाने अतीक की पत्नी Shaista Parveen की पूरी कहानी

By Sameeksha dixit On April 19th, 2023
Shaista Parveen

Shaista Parveen: उत्तर प्रदेश के खूंखार माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की मौत हो चुकी है. उमेश पाल हत्याकांड के दो आरोपी ऐसे हैं जिनको पुलिस ढूंढने में लगी है. इनमें अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और उसका ख़ास आदमी गुड्डू मुस्लिम शामिल हैं.

Shaista Parveen को कहा जाता है अपराध की दुनिया की महारानी, बचपन से रही है पुलिस हेडक्वार्टर में

इन दिनों एक खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जिसमें दावा किया जा रहा है की अतीक के जनाजे में उसकी पत्नी और अपराध की दुनिया की महारानी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) बुर्के में पहुंची थी. शाइस्ता को बुर्के में कोई पहचान नहीं पाया.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फैक्टचेक में पता चला है की, ये अफवाहें उड़ाई जा रहीं हैं. शाइस्ता (Shaista Parveen) अतीक के जनाजे में नहीं आई थी. शाइस्ता परवीन के पिता पुलिस में थे. साल 1996 में अतीक अहमद से शादी होने से पहले शाइस्ता की दुनिया बिल्कुल अलग थी. शाइस्ता के परिवार में 4 बहने और 2 भाई हैं.

अतीक से ज्यादा पढ़ी-लिखी थी शाइस्ता, अब जल्दी ही होगी पुलिस की गिरफ्त में

माफिया अतीक अहमद ज्यादा पढ़ा नहीं था. बताया जाता है की अतीक ने सिर्फ 10 वी तक की पढ़ाई की थी. लेकिन उसकी पत्नी शाइस्ता ग्रेजुएट है. शाइस्ता परवीन पर प्रयागराज में 4 मामले दर्ज हैं- 3 धोखाधड़ी के और 1 हत्या का. पहले 3 मामले साल 2009 में कर्नलगंज पुलिस स्टेशन में दर्ज किए गए थे.

शाइस्ता का नाम उमेश पाल हत्याकांड से फेमस हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उमेश पाल हत्याकांड की साजिश जिस घर में रची गई थी उसी घर में शाइस्ता भी मौजूद थी. अब शाइस्ता को अतीक की गद्दी का वारिस भी कहा जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस ने दावा किया है की वो शाइस्ता को जल्दी ही ढूंढ निकालेंगे.

 

ये भी पढ़ें: Atique Ahmed Murder: जहां बेटे को दफनाया गया उसी कब्रिस्तान में दफन हुआ अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ अहमद

Tags: अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड, अतीक अहमद हत्याकांड, अतीक-अशरफ हत्याकांड, प्रयागराज, शाइस्ता परवीन,