Atique Ahmed Murder: जहां बेटे को दफनाया गया उसी कब्रिस्तान में दफन हुआ अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ अहमद

By Deepansha kasaudhan On April 16th, 2023
Atique Ahmed

अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके भाई की बीती रात यानी शनिवार को तीन हमलावरों ने गोलियां चला कर हत्या कर दी। हमलावरों ने तुरंत पुलिस के सामने मौके पर ही सरेंडर कर दिया है और अब पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही है। अब इसी बीच खबर आई है कि, अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके भाई को प्रयागराज के कसारी मसारी के कब्रिस्तान में ही दफनाया जाएगा।

कहीं फिर से तो नहीं पल्टेगी गाड़ी? गुजरात से यूपी आ रहे Atique Ahmed को सताया एनकाउंटर का डर

Atique Ahmed को दफनाने की तैयारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद से पहले शनिवार को ही उसके बेटे असद को भी इसी कब्रिस्तान में दफनाया गया था। असद के शव को शनिवार की सुबह ही झांसी से प्रयागराज लाया गया था और इसके बाद असद को दफनाया गया था। अब इसी कब्रिस्तान में अतीक और उसके भाई को दफनाने की तैयारी की जा रही है।

Atique Ahmed हत्या के आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी

बताया जा रहा है कि अतीक और अशरफ को शूट करने वालों से पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग भी हाथ लगे हैं। उमेश पाल हत्याकांड केस में फरार होने के बाद असद अहमद और शूटर गुलाम को बीते दिनों ही झांसी में एनकाउंटर कर दिया गया था। इसके बाद 15 अप्रैल की रात प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई को गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

तीनों हमलावर पत्रकार बनकर वहां पहुंचे थे और मौका मिलते ही तीनों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जिसमे अतीक अहमद और उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई। इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने तीनों हमलावर को पकड़ लिया। अब लगातार इस मामले की पूछताछ की जा रही है।

Tags: अतीक अहमद, अशरफ अहमद, असद अहमद, प्रयागराज,