कहीं फिर से तो नहीं पल्टेगी गाड़ी? गुजरात से यूपी आ रहे Atique Ahmed को सताया एनकाउंटर का डर

By Deepansha kasaudhan On March 26th, 2023
atique ahmed

उमेश पाल अपहरण मामले में प्रयागराज की एमपी एमएलए की स्पेशल कोर्ट में आगामी 28 मार्च को फैसला सुनाया जाएगा। लेकिन इससे पहले अतीक अहमद (Atique Ahmed) को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है। जिसके बाद अब अतीक अहमद (Atique Ahmed) को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जाएगा। जिसके लिए तैयारी कर ली गई है।

Atique Ahmed को सता रहा डर

बता दें कि आज यानी रविवार 26 मार्च को सुबह ही साबरमती जेल में यूपी एसटीएफ की टीम पहुंच गई थी। जहां से माफिया अतीक अहमद को सड़क के रास्ते प्रयागराज जेल लाया जाएगा। जिसके लिए सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है।

Atique Ahmed यूपी आने को तैयार नहीं

इस वक्त की आ रही ताजा खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि अतीक अहमद को प्रयागराज लाए जाने को लेकर उसके वकील हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहे है। खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि अतीक अहमद प्रयागराज जेल में जाने को तैयारी नहीं है। अतीक अहमद को डर है कि पुलिस उसका एनकाउंट कर सकती है। अतीक अहमद का कहना है कि वो साबरमती जेल में सुरक्षित है।

बता दें कि आज यानी रविवार की छुटटी की वजह से प्रयागराज हाईकोर्ट बंद है लेकिन इसके बावजूद अतीक अहमद के वकील हाईकोर्ट में अर्जी देने की कोशिश कर रहे है। अतीक अहमद को यूपी आने में डर लग रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार, अतीक साबरमती जेल में बंद है। कहा जा रहा है कि साबरमती में स्थानीय कोर्ट से यूपी पुलिस ट्रांजिट रिमांड बनवाएगी और उसे जेल प्रशासन को सौपेंगी, तभी जेल प्रशासन अतीक को यूपी पुलिस को सौपेगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बता दें कि, साल 2020 में यूपी का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विकास दुबे का एनकाउंटर कर दिया गया था। विकास दुबे को मध्य प्रदेश से एसटीएफ यूपी की टीम स्कार्पियों से कानपुर ला रही थी। तभी उसका एनकाउंटर कर दिया गया था। अब ऐसे में अतीक अहमद को भी डर है कि कहीं उसका एनकाउंटर ना हो जाए, या उसकी गाड़ी ना पलट जाए। बता दें कि उस वक्त खबरें सामने आई थी कि विकास दूबे का एकाउंटर नहीं बल्कि गाड़ी पलटने की वजह से मौत हो गई थी।

बता दें कि साल 2006 उमेश पाल अपहरण के मामले में अतीक अहमद आरोपी है। अतीक के अलावा अशरफ को भी सजा मिलना लगभग तय माना जा रहा है। दोनों भाईयों को पहली बार किसी मामले में सजा मिलेगी। इस मामले का फैसला 28 मार्च को आने वाला है।

बता दें कि उमेश पाल ने साल 2007 में अपने अपहरण का पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इसी मामले की पैरवी करते हुए जब वो 24 फरवरी को लौट रहे थे तभी उनके घर के बाहर उनकी हत्या कर दी गई थी।

BAN vs ZIM: “हम तुम्हारा एहसान कभी नहीं भूलेंगे”- बांग्लादेश की जीत से पाकिस्तानियों की हुई चांदी-चांदी, सोशल मीडिया में आई मीम्स की बाढ़

Tags: अतीक अहमद, उमेश पाल अपहरण, प्रयागराज, प्रयागराज हाईकोर्ट,