BAN vs ZIM: “हम तुम्हारा एहसान कभी नहीं भूलेंगे”- बांग्लादेश की जीत से पाकिस्तानियों की हुई चांदी-चांदी, सोशल मीडिया में आई मीम्स की बाढ़

By Twinkle Chaturvedi On October 30th, 2022
BAN vs ZIM: "हम तुम्हारा एहसान कभी नहीं भूलेंगे"- बांग्लादेश की जीत से पाकिस्तानियों की हुई चांदी-चांदी, सोशल मीडिया में आई मीम्स की बाढ़

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 में आज 30 अक्टूबर का पहला मुकाबला बांग्लादेश (BANGLADESH) और जिम्बाब्वे (ZIMBABVE) के बीच गाबा (GABA) में सुबह 8ः30 बजे से खेला जा रहा था। बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन (SHAKIB AL HASAN) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी कर बांग्लादेश ने 20 ओवरलमें 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए थे।

बांग्लादेश के गेंदबाज आज शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आए जिसके चलते जिम्बाब्वे 147 रन ही बना पायी। बांग्लादेश ने आखिरी ओवर में 3 विकेट लेकर जीत अपने नाम कर ली। लेकिन इस जीत से बांग्लादेश के फैंस कम और पाकिस्तानी फैंस ज्यादा खुश हो रहे हैं।

जीती बांग्लादेश पर खुश हुए पाकिस्तानी फैंस

आज जिम्बाब्वे की गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश स्ट्रगल करती हुई नजर आयी टीम ने सभी बल्लेबाजों की मिली भगत से 150 रन बोर्ड पर लगाए।  तस्किन अहमद (TASKIN AHMED) जिनका पहला मैच शानदार था लेकिन दूसरे मैच में साऊथ अफ्रीका के खिलाफ वह फीके पड़े थे। लेकिन आज जिम्बाब्वे के खिलाफ नई गेंद से कमाल दिखाते हुए नजर आए हैं। तस्किन ने आज पावरप्ले में 2 विकेट अपने नाम किए।

आज उन्होने 4 ओवर में 19 रन और 3 विकेट लेकर शानदार स्पेल पूरा किया। जिम्बाब्वे के खिलाड़ी सिकंदर रज़ा (SIKANDER RAZA) जो आज टीम को मैच जीता सकते थे लेकिन आज वो शून्य के स्कोर पर मुस्तफिजुर रहमान (MUSHTAFIZUR REHMAN) के शिकार हो गए। जिम्बाब्वे ने पावरप्ले में ही 35 रन पर 4 विकेट खो डाले थे। मुस्तफिजुर रहमान ने 4 ओवर में 15 रन और 2 विकेट लेकिन अनुभव भरा खेल दिखाया हैं।

मोहम्मद होसैन (MOH. HOSAAIN) ने आखिरी ओवर में 3 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलवा दी। लेकिन सोशल  मीडिया में फैंस मीम्स के जरिए पाकिस्तान (PAKISTAN) को लेकर अपने रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं दरअसल यह जीत पाक को उम्मीद देगी इससिए सोशल मीडिया आज मजेदार रिएक्शन से भरा पड़ा हैं। इस जीत से पाकिस्तानी फैंस ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं।

यहां देखें फैंस के रिएक्शन-

 

Tags: टी20 वर्ल्ड कप 2022, पाकिस्तान क्रिकेट टीम, बांग्लादेस बनाम जिम्बाब्वे,