Atique Ahmed की पत्नी Shaista Parveen सहित 3 लेडी डॉन की तलाश में यूपी पुलिस, तीनों की जल्द होगी गिरफ्तारी

By Deepansha kasaudhan On April 23rd, 2023
Shaista Parveen

उत्तर प्रदेश की सरकार माफियाओं को लेकर काफी सतर्क हो गई है। कई खूंखार माफियाओं को उनके कर्म की सजा भी मिल चुकी है। बता दें कि बीते दिन ही अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद की भी हत्या कर दी गई थी। इसके बाद इस हत्याकांड की लगातार जांच भी की जा रही है। अब इसी बीच पुलिस को अतीक अहमद (Atique Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) की तलाश है।

पुलिस को माफिया डॉन अतीक अहमद (Atique Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) की तलाश है, तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस को दूसरे माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी की भी तलाश यह है और प्रशासन ने अफशां अंसारी पर 75 हजार रूपए का इनाम भी रखा है।

पुलिसवाले की बेटी कैसे बनी ‘लेडी डॉन’? जाने अतीक की पत्नी Shaista Parveen की पूरी कहानी

Atique Ahmed की पति Shaista Parveen की तलाश जारी

पिछले काफी समय से अतीक अहमद की पति शाइस्ता परवीन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार मशक्कत कर रही है लेकिन वह अभी फरार है और पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। 2 दिन पहले ही पुलिस ने कौशांबी और हटवा इलाके में उसकी तलाश में दबिश भी की थी। इसके अलावा प्रयागराज के राजरूपपुर, चकिया, कसारी मसारी और बमरौली इलाके में भी पुलिस तलाश कर चुकी है। इसके अलावा उसकी तलाश में पुलिस लगातार ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल कर रही है। लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिल पाई है।

Shaista Parveen मोस्ट वांटेड घोषित

यूपी पुलिस ने शाइस्ता परवीन का मोस्ट वांटेड घोषित करते हुए 50 हजार का इनाम का भी ऐलान किया है। खबरों के अनुसार शाइस्ता परवीन को आखरी बार प्रयागराज में एक टैक्सी में देखा गया और अब पुलिस ट्रेवल एजेंसी से भी संपर्क कर रही है। शाइस्ता पर आरोप है कि, वो अतीक अहमद की गैंग को संभालती थी और कंट्रोल करती थी। शाइस्ता 12वीं पास है और वह रिटायर्ड पुलिस कॉन्स्टेबल की बेटी है, जिससे अतीक अहमद ने साल 1996 में शादी की थी।

मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी की भी तलाश जारी

इसके अलावा पुलिस को अमुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी की भी तलाश है। अफशां अंसारी इन दिनों फरार है पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 75 हजार का इनाम का ऐलान किया है। अफशां अंसारी के अलावा जैनब रूबी की भी पुलिस को तलाश है। ये तीने लेडी माफिया डान पुलिस की नजरों से फरार चल रही है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही ये तीनों भी गिरफ्तार होंगी।

Tags: अतीक अहमद, अफशां अंसारी, मुख्तार अंसारी, शाइस्ता परवीन,