किसी राज महल से कम नहीं हैं Shahrukh Khan का घर Mannat, तस्वीरें देखकर ठहर जाएंगी निगाहें

शाहरूख खान (Shahrukh Khan) बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर और शानदार अभिनेता है। जिन्होंने अपने अब तक के अभिनय करियर के दौरान कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। शाहरूख खान (Shahrukh Khan) की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात को लगाया जा सकता है कि उनके घर के बाहर हजारों की संख्या में लोग खड़े रहते है।
लोग शाहरूख खान (Shahrukh Khan) के घर मन्नत को देखने आते है। शाहरूख खान (Shahrukh Khan) और उनके घर की एक झलक पाने के लिए लोग रोज आते है। शाहरूख खान अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई के बांद्रा स्थित खूबसूरत घर मन्नत में रहते है।
आलिशान है Shahrukh Khan का घर मन्नत
शाहरूख खान का घर मन्नत बेहद खूबसूरत और आलिशान है। मन्नत किसी महल से कम नहीं है। अपने इस लेख में शाहरूख खान के घर मन्नत की कुछ तस्वीरें लेकर आए है जो आप यहां पर देख सकते है। शाहरूख खान के घर जैसे घर की इच्छा हर इंसान की होती है। अभिनेता का घर बेहद आलिशान है जिसका कोना कोना उनकी पत्नी गौरी खान ने खुद सजाया है। मन्नत की खूबसूरती ऐसी है कि कोई भी देखें फिदा हो जाए।
Shahrukh Khan की Pathan की वजह से पिट गई Kartik Aaryan की शहजादा, तीन दिन में कमाए इतने करोड़
Shahrukh Khan के घर की नेमप्लेट
शाहरुख खान के घर की एक चीज अनोखी है वो है उसकी नेमप्लेट। जिसको गौरी ने डिजाइन किया है। इस नेमप्लेट की कीमत 25 लाख रूपए बताई जाती है। इस नेमप्लेट पर एक हीरा जड़ा है जिसकी वजह से इसकी इतनी कीमत है।
View this post on Instagram
बॉक्स आफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही Shahrukh Khan की Pathan, बाहुबली-केजीएफ को छोड़ दिया पीछे
शाहरूख का घर मन्नत 27,000+ वर्ग फुट में बना है। जो छह मंजिल हैं, और इन मंजिलों में पांच बेडरूम, अत्याधुनिक जिम, शानदार स्विमिंग पूल, पुस्तकालय, शाहरुख का ऑफिस, शानदार छत और एक निजी मूवी थियेटर है। शाहरूख के घर के इंटीरियर का थीम एक जैसा है, जिसमे बेज, क्रीम और ब्राउन जैसे न्यूट्रल कलर का यूज किया गया है।