Atiq Ahmed के हत्यारों ने पूछताछ में किया खुलासा, ऐसे बनाया था मारने का प्लान

By Deepansha kasaudhan On April 22nd, 2023
Atiq Ahmed

उत्तर प्रदेश का माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed ) और उसके भाई अशरफ अहमद की 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले की जांच पुलिस कर रही है। इस हत्याकांड की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। जांच के सिलसिले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) शनिवार को उस होटल में पहुंची जहां पर तीनों हमलावर रुके हुए थे। एसआईटी को रूम नंबर 203 से दो मोबाइल भी मिले हैं। हालांकि उनमे इस सिम नहीं है। एसआईटी ने होटल से 1 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच आए सभी गेस्ट की लिस्ट आईडी और एंट्री बुक अपने कब्जे में ली है।

जिस जगह पर हुई Atiq Ahmed की हत्या, उसी से 300 मीटर दूर अपने ही गुरू चांद बाबा को मरवाया था

Atiq Ahmed के हत्यारों ने किया खुलासा

खबरों में बताया जा रहा है कि, मोबाइल में कई लोगों के नंबर है। संभावना यह भी जताई जा रही है कि, एसआईटी को जांच में मोबाइल और अन्य साक्ष्य मिले हैं जो जांच में मदद करने वाले हैं। इसके अलावा कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है। सूत्रों के हवाले से ऐसा कहा जा रहा है कि, शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या ने पुलिस को सरेंडर के बाद पूछताछ में बताया कि, उन्होंने बसस्टैंड और स्टेशन पर रात गुजारी है। जब उन्हें रिमांड पर लिया गया और कड़ाई से पूछताछ की गई तो सभी टूट गए और बताया कि रेलवे स्टेशन और खुल्दाबाद थाने के बीच स्थित होटल में कमरा लिया था।

Atiq Ahmed की रेकी करते थे हत्यारे

पूछताछ में उन्होंने यह भी बताया कि, उन्होंने एक शख्स से बाइक मांगी थी। जब बाइक नहीं मिली तो वो ई रिक्शा से अतीक और अशरफ की रेकी किया करते थे। आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की 15 अप्रैल की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद तीनों हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और अब इस मामले की जांच की जा रही है।

Tags: अतीक अहमद, अशरफ अहमद, उमेश पाल हत्याकांड,