जिस जगह पर हुई Atiq Ahmed की हत्या, उसी से 300 मीटर दूर अपने ही गुरू चांद बाबा को मरवाया था

By Deepansha kasaudhan On April 22nd, 2023
Atiq Ahmed

उत्तर प्रदेश का माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की बीते 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पिछले चार दशक से अतीक अहमद (Atiq Ahmed) का खौफ था। हालांकि अब अतीक अहमद (Atiq Ahmed) अतीत बन गया है। आपको बता दें कि, जिस गुरु ने अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को साया बनकर राजनीति सिखाई और उसे चलना सिखाया। उसी गुरु को अतीक (Atiq Ahmed) ने राजनीति की चाहत में रास्ते से हटा दिया था।

Atiq Ahmed के 3000 करीबियों के फोन सर्विलांस पर लगे, 800 फोन अचानक हुए बंद, पुलिस हो गई है अब परेशान

Atiq Ahmed के आतंक की कहानी

हालांकि अतीक अहमद की हत्या के बाद उसके आतंकवाद और जुर्म की कहानी का भी अंत हो गया। 15 अप्रैल की रात अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। आपको बता दें कि आज से 34 साल पहले अतीक का साया बनने वाले की गुरु चांद बाबा की मौत ठीक वैसे ही हुई जिस तरह से अतीक अहमद की हुई। साल 1989 शहर पश्चिमी सीट से अतीक ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा भरा था।

Atiq Ahmed ने अपने गुरू को ही मार डाला

वहीं उसके गुरु चांद बाबा ने भी नामांकन किया था। चांद बाबा ने अतीक से अपना पर्चा वापस लेने की बात कही, लेकिन अतीक ने गुरु की बात नहीं मानी। अतीक की इस सीट से जीत हुई। मतगणना के बाद जब चांद बाबा रोशन बाग के पास बैठे हुए थे, तभी वहां कुछ लोग पहुंचे और बमबारी गोलीबारी शुरू कर दी। जिसमें अतीक के गुरु चांद बाबा की मौत हो गई। इसका इल्जाम अतीक अहमद के सिर पर आया।

बता दें कि, जब अतीक अहमद नाबालिग था तो उस पर हत्या का आरोप लगा था। हालांकि कुछ दिनों की जेल के बाद रिहा हो गया था। इसके बाद रोशन बाग इलाके के रहने वाले बदमाश चांद बाबा की नजर अतीक पर पड़ी और वह चांद बाबा का खास बन गया। रोशन बाग से अतीक ने अपराध की दुनिया में अपना सफर शुरू किया था और उसी से मात्र 300 मीटर की दूरी पर अतीक का आतंक हमेशा के लिए खत्म हो गया।

Tags: अतीक अहमद, उत्तर प्रदेश, चांद बाबा, प्रयागराज,