Atiq Ahmed के 3000 करीबियों के फोन सर्विलांस पर लगे, 800 फोन अचानक हुए बंद, पुलिस हो गई है अब परेशान

By Deepansha kasaudhan On April 21st, 2023
Atiq Ahmed

उत्तर प्रदेश का माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed ) और उसके भाई अशरफ अहमद की 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद सर्विलांस पर लगे लगभग 3000 मोबाइल फोन में से 800 बंद हो गए हैं। जिनका डाटा खंगाला जा रहा है। आपको बता दें कि, अतीक अहमद (Atiq Ahmed ) की हत्या के बाद उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) भी फरार है। जबकि पुलिस ने प्रयागराज में छापेमारी भी तेज कर दी है। जिससे शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) की तलाश की जा सके।

Atiq-Ashraf Murder पर मानवाधिकार आयोग ने दिखाई सख्ती, पूछा पुलिस कस्टडी में कैसे हो गई हत्या

Atiq Ahmed के 3000 करीबियों के फोन सर्विलांस पर लगे

अतीक अहमद हत्याकांड के बाद पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है और अशरफ और अतीक अहमद के करीबियों के साथ जानकारी जुटाने में लगी हुई है। जिसकी वजह से पुलिस ने 3000 मोबाइल फोन सर्विलांस में लगाए थे। पुलिस का कहना है कि, अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद लगभग 800 मोबाइल फोन अचानक ही बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा शाइस्ता परवीन की तलाश में पुलिस लगातार प्रयागराज में छापेमारी कर रही है।

Atiq Ahmed की पत्नी Shaista Parveen की तलाश में पुलिस

2 दिन उसकी कौशांबी जनपद में तलाश की गई और ड्रोन की मदद भी ली गई है। लेकिन अभी तक शाइस्ता परवीन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। खबरों में इतना जरूर कहा जा रहा है कि, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की मदद गुड्डू मुस्लिम कर रहा है और दोनों एक दूसरे के साथ सरेंडर करने की भी प्लानिंग कर रहे हैं।

आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई की बीते 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तीन हमलावरों ने उस वक्त दोनों पर गोलियां चलाई जब अतीक और अशरफ को प्रयागराज के एक अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया जा रहा था। उसी दौरान मौका पाते ही तीनों हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसकी वजह से मौके पर ही अतीक और अशरफ की मौत हो गई।

Tags: अतीक अहमद, उमेश पाल हत्याकांड, कौशांबी जनपद,