“PM Modi के प्लेन में है स्वीमिंग पूल, नहाते हुए विदेश जाते हैं”, अधीर रंजन चौधरी ने किया दावा तो जमकर हुए ट्रोल

By Sameeksha dixit On May 5th, 2022
"PM Modi के प्लेन में है स्वीमिंग पूल, नहाते हुए विदेश जाते हैं" अधीर रंजन चौधरी का दावा

कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) का पब जाने का वीडियो इन दिनों खूब सुर्खियों में छाया है. जिसको लेकर भाजपा लगातार उनको ट्रोल कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की 3 दिन की विदेशी यात्रा पर हमला और कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) के नेपाल जाने को लेकर उनका बचाव करते हुए  अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhry) ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के प्लेन में स्वीमिंग पूल है, ये बयान दिए हैं.

प्रधानमंत्री मोदी के प्लेन में क्या सच में है स्वीमिंग पूल

"PM Modi के प्लेन में है स्वीमिंग पूल, नहाते हुए विदेश जाते हैं" अधीर रंजन चौधरी का दावा

बता दें की राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) का पब का वीडियो तेज़ी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. उस वीडियो में राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) थिरकते दिखाई दे रहे हैं. मामले ने तब रफ़्तार पकड़ी जब पता चला की वायरल वीडियो में राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) चीन (China) की महिला राजदूत होउ यांकी (Hou Yanqui) के साथ थिरकते दिखाई दे रहें हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) अपने तीन दिवसीय विदेशी दौरे पर थे.

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) पहले दिन बर्लिन (Berlin), दूसरे दिन कोपेनहेगन (Copenhagen) गए. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) अपनी यात्रा के तीसरे दिन नॉर्वे, स्वीडन, आइसलैंड, फ़िनलैंड, और डेनमार्क के प्रधानमंत्रियों से मिले. अब उनके इसी दौरे पर कांग्रेस (Congress) नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhry)  ने सवाल खड़े किये हैं. अधीर रंजन चौधरी का कहना है की प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) जिस प्लेन से विदेश जाते हैं उसमें स्वीमिंग पूल है.

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अधीर रंजन चौधरी को किया बुरी तरह ट्रोल

"PM Modi के प्लेन में है स्वीमिंग पूल, नहाते हुए विदेश जाते हैं" अधीर रंजन चौधरी का दावा

अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhry) ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा की, प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के पास 13 हज़ार के दो विमान हैं. उस हवाई जहाज में स्वीमिंग पूल भी है जिसमें वो तैरकर कभी बर्लिन जाते हैं, कभी डेनमार्क तो कभी फ्रांस और वहाँ जाकर वो भाषण देते हैं. अधीर रंजन चौधरी  ने राहुल गाँधी के वीडियो पर भी बयान दिया.  उन्होंने कहा की

“नेपाल कोई दूसरा देश नहीं है जहां जाने पर पाबंदी हो, वो पड़ोसी देश है जहां वो अपने दोस्त की शादी अटेन्ड करने गए थे. बीजेपी ने जिस तरह से ये मुद्दा उठाया है उससे पता चलता है कि बीजेपी उनसे डरती है.”

भाजपा(BJP) प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) ने अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhry) को ट्विटर (Twitter) पर ट्रोल किया है. ट्रोलिंग सिलसिला अभी थमा नहीं है. तेजिंदर समेत ट्विटर पर अब ये फनी ट्रोलिंग ट्रेंड शुरू हो गया.

देखें ट्वीट…

Tags: अधीर रंजन चौधरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी,