इतने करोड़ के मालिक हैं सुपरस्टार Neeraj Chopra, काफी ज्यादा हैं उनकी ब्रांड वैल्यू, जानिए उनकी नेट वर्थ
जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल कर भारत की शान बढ़ाई। इसके बाद से वह भारत के हर युवा की पहली पसंद बन गए, उनकी चर्चा चारों तरफ होने लगी। नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक बार नहीं बल्कि कई बार भारत को गर्व महसूस कराया है। लेकिन आज हम आपको अपने इस लेख में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की नेटवर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं। नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) वर्तमान में देश के सबसे ज्यादा मशहूर एथलीट में से एक है और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा करोड़ों में फीस लेते हैं।
Neeraj Chopra ने गुजराती स्टाइल में किया गरबा, National Games की ओपनिंग सेरेमनी ही मनाया जश्न
इतने करोड़ के मालिक हैं Neeraj Chopra
इसके अलावा नीरज चोपड़ा कई ब्रांड को एंडोर्स भी कर चुके हैं। नीरज चोपड़ा की ब्रांड वैल्यू काफी ज्यादा अधिक है। खबरों के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि नीरज चोपड़ा की नेटवर्क करीब 4.5 मिलियन डॉलर यानी भारतीय करेंसी में लगभग ₹40 करोड़ रूपए के आसपास है। नीरज चोपड़ा की कमाई का मुख्य स्त्रोत जैवलिन थ्रो है।
इसके अलावा वो ड्रिंक ब्रांड और नाइकी जैसी कई बड़ी कंपनियों के विज्ञापन कर करोड़ों की कमाई करते हैं। नीरज चोपड़ा सीधी सादी जिंदगी बिताना पसंद करते हैं। हालांकि उनके पास दो कारें हैं। बता दें कि जब नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था तो महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने उन्हें xuv700 कार गिफ्ट की थी।
Tags: आनंद महिंद्रा, जैवलिन थ्रो, नीरज चोपड़ा,