IPL Prize Money: 5वीं बार चैम्पियन बनते ही CSK को BCCI ने कर दिया मालामाल, गुजरात, लखनऊ और मुंबई पर भी उड़ाए करोड़ो रूपये

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस के बीच बीच में बीते दिन फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने बाजी मारते हुए आईपीएल 2023 (IPL 2023) की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। बता दें कि, गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) यानी एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम ने पांचवीं बार आईपीएल (IPL 2023) की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है। चेन्नई ने इस मैच को डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से 5 विकेट से अपने नाम किया है।
Chennai Super Kings ने जीता IPL का खिताब
आईपीएल 2013 (IPL 2023) की ट्रॉफी अपने नाम करते ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मालामाल हो गई है। आइए जानते हैं कि, जीत पर टीम को कितने पैसे मिलने वाले हैं। बता दें कि, एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद गुजरात ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए, इसके जवाब में बारिश की वजह से मैच 15 ओवर का कर दिया गया था। तो चेन्नई को 171 रन बनाना था।
चेन्नई ने 15 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। जिसके साथ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम विनर बनी। ऐसे में अब बीसीसीआई की तरफ से चेन्नई सुपर किंग्स को बंपर प्राइज मिलेगी, साथ ही वो टीमें भी मालामाल हो जाएंगी जो प्लेऑफ में पहुंची थी।
मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2023 से में तीसरे स्थान पर रहने के लिए 7 करोड़ रुपए मिलेंगे। इस सीजन में चौथे स्थान पर रहने वाली लखनऊ सुपर जॉइंट को 6.5 करोड़ रुपए मिलेंगे। पर्पल कैप और ऑरेंज कैप के प्रत्येक प्राप्तकर्ता को 15 लाख रुपए नगद मिलेंगे। इस साल के आईपीएल के विजेता को 20 करोड़ रूपए मिलेंगे, वहीं उपविजेता को 13 करोड़ रूपए मिलेंगे।
IPL 2023 की प्राइज मनी
चेन्नई सुपरकिंग्स : 20 करोड़
गुजरात टाइटंस : 12.5 करोड़
मुंबई इंडियंस : 7 करोड़
लखनऊ सुपरजाइंट्स : 6.5 करोड़
ऑरेंज कैप- 15 लाख रुपये
पर्पल कैप- 15 लाख रुपये
इमर्जिंग प्लेयर- 20 लाख रुपये
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर- 12 लाख रुपये
गेम चेंजर ऑफ द सीजन- 12 लाख रुपये
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- 12 लाख रुपये