World Cup Prize Money: टी20 वर्ल्ड कप से 26 गुना ज्यादा है फीफा की प्राइज मनी, आईपीएल से भी है 7 करोड़ का फ़ासला

By Akash Ranjan On October 2nd, 2022
World Cup Prize Money: टी20 वर्ल्ड कप से 26 गुना ज्यादा है फीफा की प्राइज मनी, आईपीएल से भी है 7 करोड़ का फ़ासला

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) का आयोजन इसी महीने की 16 तारीख से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने वाला है। यह टूर्नामेंट टी20 क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। इसमें दुनिया भर के कुल 16 टीमें हिस्सा लेने वाली है। जिसके लिए आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिए प्राइज मनी (Prize Money) की घोषणा कर दी है।

प्राइज मनी के ऐलान होने के बाद से ही फैंस के मन में सवाल उठने लगा है कि आख़िर टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल या फीफा वर्ल्ड कप किसमें मिलती है सबसे ज्यादा प्राइज मनी? तो आइये जानते है किस खेल में कितना पैसा है और कितने पैसा जीतने पर किसी टीम को मिलता है।

टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले फीफा वर्ल्ड कप की ये है प्राइज मनी

टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम को जहां भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 13 करोड़ रुपए मिलेंगे। क्रिकेट में फाइनल में हारने वाली टीम को जहां 6.5 करोड़ रुपए से संतुष्ट होना पड़ेगा। जब्कि फीफा वर्ल्ड कप चैंपियन को टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले 26 गुना ज्यादा इनामी राशि मिलेगी। इस बार फुटबॉल वर्ल्ड कप में बंटने वाली कुल इनामी राशि 440 मिलियन डॉलर (करीब 3585 करोड़ रुपये) दी जाएगी। इनमें वर्ल्ड कप चैंपियन टीम को 42 मिलियन डॉलर (करीब 342 करोड़ रुपये) मिलेंगे।

टी20 वर्ल्ड कप में IPL से भी कम है प्राइज मनी

खास बात है कि टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की चैंपियन टीम से भी कम इनामी राशि दी जाएगी। आईपीएल का पिछला सीजन (IPL-2022) जीतने वाली टीम को बतौर इनाम 20 करोड़ रुपये दिए गए थे। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने वाली टीम आईपीएल से भी कम इनाम पाएगी।

आईपीएल, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप और फूटबाल की प्राइज मनी

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की कुल प्राइज मनी- लगभग 45.71 करोड़ रूपये
फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 की कुल प्राइज मनी- लगभग 3592 करोड़ रूपये

Tags: आईपीएल, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप, प्राइज मनी, फीफा वर्ल्ड कप,