Chaitra Navratri 2023: क्या आप जानते हैं साल में 2 बार नहीं बल्कि 4 बार मनाई जाती है Navratri, सिर्फ यहां पर इसके पौराणिक कारण

By Deepansha kasaudhan On March 22nd, 2023
navratri

चैत्र नवरात्रि (Navratri) शुरू हो चुके है ऐसे में ज्यादातर लोग भक्तिभाव में नजर आ रहे है। नवरात्रि के मौके पर लोग मां दुर्गा के अलग अलग रूपों की पूजा और उपासना करते है। जो भक्त नौ दिनों का उपवास रखते हैं उन पर मां के नौ रूपों की कृपा होती है और वो देवियों की कृपा प्राप्त कर पाते है। हालांकि जो लोग उपवास नहीं कर पाते हैं अगर वो पूरी ​श्रद्धा के साथ पूजा और अराधना करते हैं तो मां की कृपा उन पर होती है। लेकिन कभी आपने ये सोचा है कि आखिर नवरात्रि (Navratri) साल में दो बार क्यों मनाया जाता है।

चार बार मनाते हैं Navratri

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, शास्त्रों के मुताबिक एक साल में चार बार नवरत्रि मनाई जाती है। हिंदू पंचागों के अनुसार, चैत्र माह में वसंत नवरात्रि, आषाढ़ माह में गुप्त नवरात्रि, आश्‍विन माह में शरद नवरात्रि और माघ माह में गुप्त नवरात्रि आती है।

बता दें कि चार नवरात्रि में सिर्फ दो ही नवरात्रि पूरे विधि विधान से मनाया जाता है। चैत्र और शारदीय नवरात्रि ही प्रमुख हैं। नवरात्रि को दो बार मनाने के पीछे प्राकृतिक कारण बताया जाता है। गर्मी और ठंड के मौसम शुरू होने से पहले चैत्र व शारदीय नवरात्रि मनाया जाता है।

Navratri के पौराणिक कारण

अगर हम पाैराणिक मान्यता की बात करें तो पहले सिर्फ चैत्र नवरात्रि होते थे लेकन जब श्रीराम ने रावण से युद्ध किया और उनकी विजय हुई तो मां का आशीर्वाद पाने के लिए नवरात्रि का इंतजार नहीं करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया था। इसके बाद से हर साल शारदीय नवरात्रि मनाई जाती है।

आधात्यामिक कारण ये है कि गर्मी और सर्दी के मौसम में सौर उर्जा से लोग ज्यादा प्रभावित होते है। इसलिए लोग इसे दैवीय शक्तियों की पूजा करने का सबसे सही समय मानते है।

जानिए किसने सबसे पहले बसंत पंचमी पर MAA SARASWATI की थी पूजा और क्यों?

हालांकि इस लेख में दी गई जानकारी कितनी सही है इसके बारे में साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है।

चैत्र Navratri के पहले दिन करें ये उपाय, चमक जाएगी आपकी किस्मत, खिंचा चला आएगा पैसा

Tags: दैवीय शक्तियों, नवरात्रि,