35 साल बाद भी उतनी की खूबसूरत हैं मैंने प्यार किया में Salman Khan की प्रेमिका Bhagyashree, नहीं लगती दो बच्चों की मां

By Deepansha kasaudhan On March 2nd, 2023
Bhagyashree

बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को फिल्म मैंने प्यार किया से फिल्म इंडस्ट्री में पहचान मिली थी। सलमान खान के साथ फिल्म में अभिनेत्री भाग्यश्री (Bhagyashree) ने लीड रोल निभाया था। फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 35 साल से ज्यादा समय हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म मैंने प्यार किया को राजश्री प्रोडक्शन ने बनाया था। इसका निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया था। मैंने प्यार किया सलमान खान और भाग्यश्री (Bhagyashree) के करियर की सुपरहिट और यादगार​ फिल्मों की लिस्ट में आती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhagyashree (@bhagyashree.online)

54 साल की उम्र में भी यंग है Bhagyashree

अभिनेत्री भाग्यश्री की अगर हम बात करें तो वो फिल्मी दुनिया से दूर है लेकिन इसके बावजूद उन्होंने खुद को जिस तरह से फिट रखा है उसकी तारीफ तो बनती है। भाग्यश्री की उम्र 54 साल है लेकिन आज भी वो काफी यंग लगती है। 35 सालों में काफी कुछ बदल गया लेकिन भाग्यश्री बिल्कुल वैसी ही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhagyashree (@bhagyashree.online)

अगर आप भाग्यश्री की ताजा तस्वीरें देखेंगे तो आपको यकीन हो जाएगा कि, उम्र सिर्फ उनके लिए एक नंबर मात्र है। भाग्यश्री 54 की उम्र में भी बॉलीवुड की यंग अभिनेत्रियों को खूबसूरती और फिटनेस के मामले में मात देती है।

बॉलीवुड की होगी नए साल के साथ नई शुरुआत, साल 2022 की फेलियर को भूलते हुए इस साल बॉक्स ऑफिस पर आएंगी 3 बड़ी फिल्म

दो बच्चों की मां है Bhagyashree

अगर हम बात करें भाग्यश्री की पर्सनल लाइफ की उन्होंने हिमालय दसानी के साथ शादी रचाई है। शादी के बाद भाग्यश्री दो बच्चों की मां बन चुकी है। उनके बेटे का नाम अभिमन्यु दसानी है जो बॉलीवुड अभिनेता है। भाग्यश्री अपने परिवार को ज्यादा प्राथमिकता देती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhagyashree (@bhagyashree.online)

रामायण पर आधारित आने वाली है ये 3 बड़े बज़ट की फिल्में, कई सुपरस्टार पर्दे में आएँगे नज़र

बॉलीवुड के इन 5 अभिनेत्रियों ने शादी के बाद फिल्मों को टाटा-बॉय बॉय कर अच्छा-खासा करियर किया बर्बाद, नाम सुनकर रह जाएंगे दंग

Tags: अभिमन्यु दसानी, भाग्यश्री, सलमान खान, हिमालय दसानी,