Atique Ahmed Case: पिता और चाचा की हत्या के बाद जेल के अंदर चिल्ला रहा था Atique Ahmed का बेटा Ali Ahmed
उत्तर प्रदेश का माफिया डॉन अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद की पुलिस कस्टडी में रहते हुए हत्या कर दी गई है। जिसके बाद अतीक अहमद का बेटा बौखलाया हुआ है। जब अतीक के बेटे अली को अपने पिता अतीक अहमद (Atique Ahmed) और चाचा के एनकाउंटर के बारे में पता चला तो वह काफी ज्यादा गुस्से में आ गया और उसने कहा कि, वो तीनों हत्यारों छोड़ेगा नहीं। यह कहते हुए हिसाब चुकता करने की उसने धमकी भी दी है। इसके साथ ही जेल में घायल होने की खबर भी बीते दिनों सामने आई थी। जिसके बाद जेल प्रशासन ने इन खबरों का खंडन करते हुए बताया कि, अली पूरी तरह से ठीक है।
जेल में बौखलाया Atique Ahmed का बेटा
अब इसी बीच खबरों में ऐसा कहा जा रहा है कि अतीक का बेटा अपने पिता की हत्या के बारे में जानते ही बौखला गया है और सोमवार को नैनी जेल में अली अहमद की बौखलाहट की खबरें आती रही। आपको बता दें कि, अतीक का बेटा अली इस वक्त नैनी जेल में बंद है। ऐसे में अतीक के हत्यारों की सुरक्षा को देखते हुए तीनों आरोपियों की सुरक्षा को देखते हुए जेल प्रशासन ने सनी, लवलेश और अरुण को नैनी जेल से प्रतापगढ़ जेल शिफ्ट कर दिया है।
Atique Ahmed का बेटा बोला
अतीक का बेटा अली अहमद जेल के अंदर चिल्ला रहा था और कह रहा था कि तीनों शूटरों को छोडूंगा नहीं। वह कह रहा था आने दो यही उनका हिसाब किताब करुंगा। जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से अधिक को मारने वाले तीनों शूटरों को प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।
Tags: अतीक अहमद, अली अहमद, अशरफ अहमद, प्रतापगढ़ जेल,