Atique Ahmed Murder Case: हमलावर लवलेश तिवारी की मां का आया बयान, कहा- ‘उसके दिमाग में यह सब करने का विचार कैसे आया’

By Deepansha kasaudhan On April 17th, 2023
Atique Ahmed

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के खूंखार माफिया और उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार देर रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह वारदात प्रयागराज में हुई है, जिसमे 3 शूटर्स ने अतीक (Atique Ahmed) और उसके भाई पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। अब इसी बीच एक हमलावर की मां का बयान सामने आया है।

हमलावर लवलेश तिवारी (Lavlesh Tiwari) की मां आशा का बयान आया है। उन्होंने आजतक के साथ बातचीत में अपने बेटे को लेकर कई सारी बातें की है और बताया है कि, लवलेश भगवान का भक्त था, बिना पूजा-पाठ किए वह खाना तक नहीं खाता था। जबसे हमने उसकी खबर देखी है, तो यकीन नहीं हो रहा है कि वह ऐसा कुछ भी कर सकता है।

कहीं फिर से तो नहीं पल्टेगी गाड़ी? गुजरात से यूपी आ रहे Atique Ahmed को सताया एनकाउंटर का डर

Atique Ahmed हत्याकांड के आरोपी की मां का बयान

लवलेश तिवारी (Lavlesh Tiwari) की मां ने बताया कि, उनके चार बेटे हैं जिनमें लवलेश तीसरे नंबर पर है। उन्होंने बताया कि पता नहीं उसके दिमाग में यह सब करने का विचार कैसे आया। लवलेश की मां ने बताया कि, वो पिछले कई सालों से बजरंग दल से जुड़ा हुआ था। लवलेश की मां के अनुसार उन्होंने जब टीवी पर यह खबर सुनी कि, अतीक को गोली मारने वाले शूटर में उनका बेटा भी शामिल है, तो उन्हे बिल्कुल भी यकीन नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि, पता नहीं वह कैसी संगत में फंस गया कि, उसने यह सब कर दिया।

लवलेश के भाई ने किया खुलासा

लवलेश के छोटे भाई ने बताया कि, उसके भाई के किसी भी दोस्त के बारे में नहीं पता वह कब घर आता है, कब जाता है, किसी को कुछ पता नहीं होता है। साथ ही उसके भाई ने यह भी बताया कि, लवलेश ने 5 साल पहले बजरंग दल छोड़ दिया था, वो क्या करता है, इसके बारे में किसी को नहीं पता है। वहीं लवलेश के पिता ने बताया कि, हमारी लवलेश से सालों से बातचीत बंद है, वह कोई काम धंधा नहीं करता, बस दिन भर नशा करता है।

इसलिए काफी पहले से ही घर के सभी लोगों ने उससे बातचीत करना बंद कर दिया था। गौरतलब है कि, अतीक और अशरफ अहमद को मारने वाले हमलावरों में ना सिर्फ लवलेश तिवारी बल्कि दो और हमलावर शामिल हैं। जिनको पुलिस ने घटनास्थल से ही हिरासत में ले लिया और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है।

Tags: अतीक अहमद, अशरफ अहमद, उत्तर प्रदेश, उमेश पाल हत्याकांड,