Atique Ahmed के हत्यारों का बड़ा खुलासा, इस गैंगस्टर का वीडियो देखकर दिया वारदात को अंजाम

By Deepansha kasaudhan On April 18th, 2023
Atique Ahmed

उत्तर प्रदेश का खूंखार माफिया डॉन अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह हत्या उस वक्त हुई जब प्रयागराज में दोनों को मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी दौरान मीडिया पर्सन के भेष में आए तीन हमलावरों ने अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके भाई पर ताबड़तोड़ गोलियों से फायरिंग की। जिसमे दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।

हालांकि इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद तीनों हमलावर सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्या को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Atique Ahmed Case: पुलिस की गिरफ्त से फरार अतीक की पत्नी Shaista Parveen, इस्लाम के अनुसार करना होगा ये काम

Atique Ahmed के हत्यारों का खुलासा

हमलावरों की गिरफ्तारी के बाद अब कई तरह के खुलासे हो रहे हैं और इसी बीच शूटरों ने अहम जानकारी भी दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि, शूटर कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से काफी प्रभावित थे। लॉरेंस बिश्नोई जैसा बनना चाहते थे और उसके नाम और काम से भी प्रभावित थे। सूत्रों के हवाले से आई खबरों में बताया गया है कि, बीते दिनों ही शूटरों ने कई बार लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू देखा था।

लॉरेंस बिश्नोई के हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में हिंदुत्व की बातें करता देख शूटर उससे प्रभावित हुए थे। बता दें कि, सिद्दू मूसेवाला के मर्डर के बाद से शूटर लॉरेंस के फैन हो गए थे और कम समय में बड़ा नाम कमाना चाहते थे। गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला हत्या का मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बताया जाता है और वह इस वक्त जेल में है।

Tags: अतीक अहमद, उत्तर प्रदेश, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, सिद्धू मूसेवाला,