जेल के अंदर अदालत लगाता था Atique Ahmed, फैसले को कोई भी चैलेंज नहीं कर सकता

उत्तर प्रदेश का माफिया डॉन अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद की बीते शनिवार को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तीन हमलावरों ने पत्रकार बनकर उसके भाई और उसको गोली मार दी थी। जिसके बाद अब पुलिस इस मामले की लगातार छानबीन कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि, आखिर यह तीन हमलावर कहां से आए थे? कौन हैं? और इनको किसने इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए भेजा था? आपको बता दें कि अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसका भाई अशरफ अहमद उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी है।
Atique Ahmed का दहशत
अतीक अहमद की हत्या होने के बाद अब उससे जुड़ी खबरें लगातार सुर्खियों में हैं और अब इसी बीच एक अधिकारी ने बताया कि कैसे जेल के अंदर अतीक की तूती बोलती थी और उसकी दहशत कई लोगों के बीच थी। यूपी के जेलों में अतीक अहमद की दहशत हुआ करती थी। उमेश पाल अपहरण केस की सुनवाई के लिए अतीक जब साबरमती और उसके भाई अशरफ को बरेली जेल से नैनी लाया गया था।
जेल में अदालत चलाता था Atique Ahmed
खबर के अनुसार अतीक जैसे ही गाड़ी से उतरा इसी दौरान गेट पर खड़े जेलर ने कहा अपना बैग लेते जाओ। अतीक जेलर को घूरते हुए बोला, अब मैं बैग उठाउंगा। एक पुलिस वाले ने वह बैग उठा लिया और अशरफ के पीछे पीछे जेल के अंदर चला गया। बैरक पहुंचा तो अतीक का भाई अशरफ बोला भतीजा अली कैसा है? उसकी बैरक क्यों बदल दी। पुलिस वाले ने जवाब दिया अली की बैरक में अतीक को रखा जाएगा। जेलर इस बात की तस्दीक करते हैं कि, नैनी जेल में अतीक की अदालत चलती थी।
इस अदालत के फैसले को कोई भी चैलेंज नहीं कर सकता था। इस अदालत के लिए हाई सिक्योरिटी सेल में एक स्पेशल चबूतरा बनवाया गया था और यह आज भी है। इसी पर बैठ कर अतीक फैसला सुनाता था। अतीक के चकिया वाले घर पर भी अदालत लगती थी जब जेल में रहता तो यही अदालत जेल के अंदर लगने लगी दोनों पक्ष के फैसले को अंतिम निर्णय मानकर सिर झुका कर मारने के लिए मजबूर हो जाते थे।
Tags: अतीक अहमद, उमेश पाल अपहरण केस, प्रयागराज,