Atique Ahmed हत्याकांड पर आप कुछ सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं तो हो जाएं सावधान, वरना ये गलती पड़ सकती है भारी

By Deepansha kasaudhan On April 20th, 2023
atique ahmed

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद पूरे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हाई अलर्ट है और साथ ही धारा 144 लागू कर दी गई है। अब इसी बीच एक और बड़ी खबर आ रही है। अगर आप भी अतीक अहमद (Atique Ahmed) हत्याकांड पर कुछ लिख रहे हैं तो सावधान हो जाइए। वरना आपको यह गलती भारी पड़ सकती है।

Atique Ahmed Murder Case: कोई जा चुका जेल तो किसी के खिलाफ दर्ज हैं 15 केस, जाने तीनों हमलावरों का काला चिट्ठा

Atique Ahmed हत्याकांड पर अलर्ट मोड पर पुलिस

दरअसल बात यह है कि, अतीक अहमद हत्याकांड को लेकर यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर है। साथ ही घटना की मॉनिटरिंग खुद सीएम योगी कर रहे हैं। राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से बताया गया है कि, अतीक अहमद हत्याकांड पर पुलिस पूरे प्रदेश में अलर्ट है एवं घटना की मॉनिटरिंग स्वयं सीएम योगी कर रहे हैं। आपसे अनुरोध है कि सोशल साइट पर उत्तेजित भ्रामक और माहौल खराब करने वाले पोस्ट ना करें, साथ ही अगर कोई ऐसा करता है तो इसकी सूचना यूपी पुलिस को दें।

शनिवार को हुई थी हत्या

गौरतलब है कि बीते शनिवार की रात अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके कई वीडियो भी सामने आए हैं। जिसमें देखा जा रहा है कि तीन हमलावरों ने दोनों भाइयों को गोली मारी और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। इस वारदात के बाद तीनों हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले की छानबीन की जा रही है।

अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद रविवार को उनके शव का पोस्टमार्टम किया गया और पोस्टमार्टम के बाद अतीक और अशरफ के शव को प्रयागराज के कब्रिस्तान में ही सुपुर्द ए खाक कर दिया गया है।

Tags: अतीक अहमद, अतीक अहमद हत्याकांड, प्रयागराज, यूपी पुलिस अलर्ट,