Atique Ahmed Murder Case: कोई जा चुका जेल तो किसी के खिलाफ दर्ज हैं 15 केस, जाने तीनों हमलावरों का काला चिट्ठा

By Deepansha kasaudhan On April 17th, 2023
Atique Ahmed

प्रयागराज में बीती रात अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तीनों हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है। तीनों आरोपी यूपी के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं। अतीक अहमद (Atique Ahmed) हत्याकांड में शामिल हमलावर सनी हमीरपुर, अरुण (Arun) उर्फ कालिया कासगंज और लवलेश तिवारी (Lavlesh Tiwari) बांदा जिले का रहने वाला है। सनी सिंह (Sunny Singh) हमीरपुर जिले के कुरार कस्बे का रहने वाला है। सनी कुरार पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ 15 केस दर्ज हैं।

Atique Ahmed Case: 24 फरवरी से 15 अप्रैल तक उमेश पाल हत्याकांड में क्या क्या हुआ, किसे सजा मिली और कौन मारा गया, जानें पूरी अपडेट

Atique Ahmed हत्याकांड के हमलावरों का काला चिट्ठा

इसके साथ ही उसके भाई पिंटू ने बताया कि, वह पिछले 10 सालों से अपने घर नहीं आया है। जबकि उसके पिता और मां की मौत हो चुकी है। उसके भाई ने बताया कि वह ऐसे ही घूमता फिरता रहता और फालतू काम करता है, हम उससे अलग रहते हैं, वह बचपन से ही घर से भाग गया था।

वहीं आरोपी अरुण उर्फ कालिया की बात करें तो वह कासगंज थाना क्षेत्र बघेल पुख्ता का रहने वाला है और उनके पिता का नाम हीरालाल है। वह 6 साल से बाहर रहता रह रहा था, अरुण के माता पिता की मौत हो चुकी है। अरुण ने जीआरपी थाने में तैनात पुलिसकर्मी की हत्या कर दी थी। जिसके बाद से वह फरार है।

वहीं अगर बात करें लवलेश तिवारी की तो वह बांदा का रहने वाला है। उसके पिता ने बताया कि हमसे उसका कोई मतलब नहीं था। वह कभी-कभी घर आता था, 5-6 साल पहले ही बांदा आया था। लवलेश के पिता ने यह भी खुलासा किया कि उनका बेटा एक बार जेल भी जा चुका है। लवलेश के खिलाफ 4 पुलिस केस है।

Atique Ahmed हत्याकांड को दिया अंजाम

बता दें कि, 15 अप्रैल की रात को करीब 10:00 बजे अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर तीनों हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। जिसके बाद मौके पर ही दोनों की मौत हो गई थी। इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब अतीक और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था।

Tags: अतीक अहमद, अशरफ अहमद, प्रयागराज, लवलेश तिवारी,