Atique Ahmed Murder Case: चैनल की आईडी कार्ड टांग मीडियाकर्मी के भेष में थे हमलावर, पंजाब से है खास कनेक्शन

By Deepansha kasaudhan On April 17th, 2023
Atique Ahmed

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का खूंखार माफिया डॉन अतीक अहमद (Atique Ahmed)  और उसके भाई की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस कस्टडी में होने के बाद इस हत्याकांड को उस वक्त अंजाम दिया गया जब दोनों को प्रयागराज स्थित मेडिकल कॉलेज के पास ले जाया जा रहा था और उसी दौरान तीन हमलावरों ने अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके भाई अशरफ को मौत के घाट उतार दिया है। यहां पर सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि, जिन तीन हमलावरों ने अतीक (Atique Ahmed) और उसके भाई पर गोलियां चलाई, उनके गले में चैनल का आईडी कार्ड भी टंगा हुआ था और हाथ में डमी कैमरा भी था।

कहीं फिर से तो नहीं पल्टेगी गाड़ी? गुजरात से यूपी आ रहे Atique Ahmed को सताया एनकाउंटर का डर

Atique Ahmed हत्याकांड का पंजाब से कनेक्शन

बता दें कि, प्रयागराज में मेडिकल चेकअप के लिए दोनों को अस्पताल ले जाया जा रहा था, इसी में मीडिया कर्मी के बीच मौजूद तीन बदमाशों ने अतीक और उसके भाई अशरफ पर पुलिस के सामने ही गोलियां बरसा दी और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हमले के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। ऐसे में बताया जा रहा है कि, जिन हमलावरों ने अतक और उसके भाई पर गोलियां चलाई उनके गले में मीडिया चैनल की आईडी कार्ड भी था, यह आईडी फर्जी भी हो सकती है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये तीनों किसी फर्जी न्यूज़ चैनल की आईडी टांग कर पहुंचे थे। जिससे किसी को शक ना हो कि वह इस वारदात को अंजाम दे रहे हैं और लोग उन्हें मीडिया कर्मी ही समझ लें।

Atique Ahmed हत्याकांड ऐसे दिया अंजाम

उनके हाथों में ना सिर्फ चैनल का फर्जी आईडी कार्ड बल्कि हाथ में डमी कैमरा भी था। जैसे ही तीन हमलावरों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया, वैसे ही तुरंत दोनों ने अपने हाथ ऊपर करके पुलिस के सामने वारदात के समय ही सरेंडर कर दिया है। पुलिस हिरासत में लेने के बाद आरोपियों से पूछताछ पुलिस कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि अतीक के जुल्मों से पीड़ित या पुरानी रंजिश की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया है।

Tags: अतीक अहमद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज,