Atique Ahmed हत्याकांड मामले में इस नेता ने किया बड़ा दावा, कहा हत्या के पीछे विपक्ष का हाथ
उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद (Atique Ahmed) की बीते 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता धर्मपाल सिंह ने एक बड़ा दावा किया है। धर्मपाल सिंह ने बीते दिन यानी शनिवार को आरोप लगाया है कि, अतीक अहमद (Atique Ahmed) की हत्या के पीछे विपक्ष का हाथ है। क्योंकि वह कई रहस्य उजागर करने वाला था।
Atique Ahmed हत्याकांड में Dharampal Singh ने किया दावा
धर्मपाल सिंह ने कहा कि, सच्चाई यह है कि अतीक अहमद की हत्या के पीछे विपक्ष का हाथ है। उसकी गिरफ्तारी के बाद वह कई राज खोलने वाला था इसलिए विपक्ष ने उसकी हत्या करवा दी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बीते 15 अप्रैल को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब प्रयागराज के एक मेडिकल अस्पताल में दोनों को मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया जा रहा था।
अतीक अहमद हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस
इसी दौरान तीन हमलावरों ने मौका पाते ही ताबड़तोड़ दोनों भाइयों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। जिससे मौके पर ही अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की मौत हो गई। हालांकि अब इस मामले की पुलिस लगातार जांच कर रही है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बड़ा खुलासा होगा।
Tags: अतीक अहमद हत्याकांड, अशरफ अहमद, तीक अहमद, धर्मपाल सिंह,