Atiq Ashraf Murder की जांच के चलते 2 दो एसआईटी की गई गठित, जल्दी आएगी रिपोर्ट

By Sameeksha dixit On April 20th, 2023
Atiq Ashraf Murder

Atiq Ashraf Murder: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में डॉन अतीक और उसके भाई अशरफ (Atiq Ashraf Murder) की हत्या के बाद से अब जांच के लिए सरकार ने सख्ती दिखाई है. बता दें की, सीएम योगी की ओर तीन सदस्यीय न्यायिक जांच के आदेश के बाद अब दो एसआईटी का भी गठन किया गया है.

Atiq Ashraf Murder केस में सरकार ने दिए जांच के आदेश, प्रयागराज में इन्टरनेट सेवा बहाल

प्रयागराज के खूंखार माफिया अतीक अहमद और उसके भाई (Atiq Ashraf Murder) की हत्या के बाद से योगी सरकार फुल एक्शन में नजर आ रही है. दोनों की मौत की जांच करने के लिए अब एसआईटी का गठन किया गया है. तीन सदस्यीय एसआईटी में सीपी प्रयागराज और निदेशक एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री डिवीजन) समेत एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर शामिल हैं.

15 अप्रैल को अतीक की मौत के बाद से उत्तर प्रदेश पुलिस पर कई तरफ के सवाल उठ  रहे थे. विपक्ष ने भी इस हत्या की आलोचना की थी और कहा था की ये एक सोची समझी साजिश के तहत हुआ है जिसमें यूपी पुलिस का भी हांथ है. इसके साथ ही प्रयागराज में इन्टरनेट सेवा भी बंद कर दी गई थी जिसको भी अब बहाल कर दिया गया है.

सीएम योगी ने बुलाई थी आपातकाल बैठक, लिए ये बड़े फैसले

मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतीक अहमद की हत्या के बाद हाई लेवल मीटिंग की है. इसके साथ ही पूरे प्रदेश को हाई अलर्ट पर रखा गया था. योगी सरकार ने जिस टीम का गठन किया है उससे 2 महीने में रिपोर्ट भी मांगी है.

उत्तर प्रदेश में धरा 144 भी लागू कर दी गई थी. सीएम योगी ने सभी से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने लिए कहा था. इसके साथ ही अब अतीक के साथ गुड्डू मुस्लिम को भी ढूंढा जा रहा है. उसकी लास्ट लोकेशन कर्नाटक बताई गयी थी.

 

ये भी पढ़ें:Atiq-Ashraf Murder Case में लवलेश तिवारी समेत दोनों आरोपियों को 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया

Tags: अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड, अतीक का बेटा असद, अतीक-अशरफ हत्याकांड, उत्तर प्रदेश, योगी आदित्यनाथ,