Atiq-Ashraf Murder Case में लवलेश तिवारी समेत दोनों आरोपियों को 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया

By Sameeksha dixit On April 17th, 2023
Atiq-Ashraf Murder

Atiq-Ashraf Murder: प्रयागराज में मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाते समय माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ (Atiq-Ashraf Murder) को तीन आरोपियों को मौत के घाट उतार दिया था. अतीक और अशरफ दोनों ही पुलिस कस्टडी में थे उसके बावजूद भी दोनों की हत्या कर दी गई थी. हत्यारे मीडियाकर्मी बनके आए थे. लेकिन अब तीनो को 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है.

Atiq-Ashraf Murder में इन तीन शूटरों ने किया था सरेंडर, अब इनका ऐसा है हाल

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ (Atiq-Ashraf Murder) की हत्या तीन शूटरों ने की थी. इन तीनो शूटरों में अरुण मौर्य, सनी सिंह और लवलेश तिवारी का नाम सामने आया था. बता दें की, अरुण मौर्या कासगंज का रहने वाला है. वहीं सनी हमीरपुर का रहने वाला है और लवलेश तिवारी बांदा का निवासी है.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, लवलेश तिवारी के बारे में ज्यादा जानकारी सामने आई है. लवलेश तिवारी पर 4 मुकदमें दर्ज हैं. वहीं ऐसा भी बताया जा रहा है की तीन-चार सालों पहले लवलेश ने एक लड़की को थप्पड़ मारा था. लवलेश समेत दोनों शूटरों को  14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

लवलेश ने लखनऊ यूनिवर्सिटी में लिया था दाखिला, लेकिन बनना चाहता था डॉन

अधिकारिक जानकारी के मुताबिक, तीनों शूटरों में से एक लवलेश ने लखनऊ यूनिवर्सिटी में दाखिल लिया था. लेकिन बीए के फर्स्ट इयर में फेल हो गया था. जिसके बाद से उसने यूनिवर्सिटी छोड़ दी थी. लवलेश अतीक को मारकर डॉन बनना चाहता था. इसके अलावा बताया जा रहा है की, उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले का रहना वाला सन्नी सिंह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सुंदर भाटी गिरोह के संपर्क में भी रहा था.

अतीक और अशरफ (Atiq-Ashraf Murder) की हत्या के बाद से पुलिस जांच कर रही है. सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्या के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. जांच में यह भी पता चला है की, अतीक के रिश्ते पाकिस्तान से थे.

 

ये भी पढ़ें:Atiq Ashraf Murder: माफिया अतीक की भाई अशरफ के साथ मौत के बाद प्रशासन सख्त, यूपी में धारा 144 हुआ लागू

Tags: अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड, अतीक का बेटा असद, अरुण मौर्या, अशरफ अहमद, लवलेश तिवारी, सनी,