Atiq Ashraf Murder: माफिया अतीक की भाई अशरफ के साथ मौत के बाद प्रशासन सख्त, यूपी में धारा 144 हुआ लागू

By Sameeksha dixit On April 17th, 2023
Atiq Ashraf Murder

Atiq Ashraf Murder: माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ (Atiq Ashraf Murder) की मौत के बाद उत्तर प्रदेश सरकार एक्शन में आ गयी है. बीते शनिवार को मीडिया और पुलिसकर्मियों के सामने 3 हत्यारों ने अतीक और अशरफ को मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद अब यूपी में ये नियम लागू करने के आदेश दिए गये हैं.

Atiq Ashraf Murder के बाद योगी सरकार आई एक्शन में, कानून का सख्ती से पालन करने का दिया आदेश

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद (Atiq Ashraf Murder) की मौत के बाद से सरकार अब पूरी तरह से एक्शन में आ चुकी है. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. बताया जा रहा है की मुख्यमंत्री योगी ने सभी अधिकारियों को प्रयागराज जाने का आदेश दिया है.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद र्मोर्या के सभी कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश का माहौल इस वक़्त टाइट चल रहा है. अब प्रयागराज में भी इन्टरनेट बंद कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री योगी ने माफियों को मिट्टी में मिलाने की कही थी बात

अतीक अहमद (Atiq Ashraf Murder) की हत्या के बाद से विपक्ष कई तरह के सवाल उठा रहा है. कई विपक्षी नेता इसको कानून की धज्जियाँ उड़ना भी बता रहे हैं. हालाँकि यूपी सरकार ने जांच के आदेश दिए है. समाजवादी पार्टी के नेता अबू असीम आजमी ने कहा की,

UP में क़ानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. योगी सरकार अपनी मनमानी कर रही है. योगी ने पहले ही बोला था की अतीक को मिट्टी मे मिला दूंगा और मिला दिया. आजमी ने कहा, पुलिस हिरासत में अगर कोई सुरक्षित नहीं तो उसे क्या कहा जायेगा. ये वाक्या सरकार की मिली भगत है. जनता सरकार को जवाब देगी.

इसके पहले बता दें की यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने विधानसभा में कहा था की,  माफिया को मिट्टी में मिला देंगे.  जिसके बाद से उनका ये स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

 

ये भी पढ़ें: Umesh Pal Murder के बाद यूपी में हुए 4 एनकाउंटर और 2 हत्याएं, जाने अतीक अहमद की पूरी कहानी

Tags: अतीक अहमद, अतीक-अशरफ हत्याकांड, उत्तर प्रदेश, योगी सरकार,