Atiq-Ashraf Murder Case में SIT ने जांच करने के लिए क्राइम सीन को किया रीक्रिएट, ये सच्चाई निकलकर आई सामने

By Sameeksha dixit On April 21st, 2023
Atiq-Ashraf Murder

Atiq-Ashraf Murder: 15 अप्रैल 2023 को डॉन अतीक और उसके भाई अशरफ (Atiq-Ashraf Murder) की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से हत्या किस तरफ से की गई, असली मकसद क्या था और साथ ही तीनो हत्यारों के पीछे किसका हांथ है. पुलिस इन सभी सवालों का जवाब तलाश रही है. तभी घटनास्थल पर क्राइम सीन को रीक्रिएट किया गया.

Atiq-Ashraf Murder में पुलिस की जांच बढ़ी आगे, इन सवालों के मिलेंगे जवाब

प्रयागराज में हॉस्पिटल के बाहर हुई हत्या के बाद पुलिस जांच कर रही है. अतीक अहमद और अशरफ (Atiq-Ashraf Murder) की हत्या के बाद पुलिस की जांच अब तेज हो गई है. बता दें की, गुरुवार को जांच करने के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) की टीम घटनास्थल पर पहुंची थी. जिसके बाद पुलिस ने वहां क्राइम सीन को रीक्रिएट किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस जिस वक़्त अतीक (Atiq-Ashraf Murder) को हॉस्पिटल ले जा रही थी उसी वक़्त तीनो हत्यारोपियों ने अतीक और उसके भाई को गोलियों से भून दिया था. लवलेश तिवारी, अरुण मौर्या और सनी सिंह इन तीनो ने मिलकर अतीक और अशरफ को गोली मारी थी. 8 गोलियां अतीक को लगीं थी और 5 गोलियां अशरफ अहमद को.

इन सवालो के जवाब खोज रही SIT, तीन शूटर के बीच कितनी दूरी थी

अतीक अहमद और अशरफ की मौत पर सवाल इसलिए भी उठ रहें हैं क्योंकि दोनों भाई पुलिस कस्टडी में थे. साथ ही तीनो हत्यारोपियों के पास से कोई भी मोबाइल नहीं बरामद हुआ है. बताया जा रहा था की, की आरोपी लवलेश तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता था.

पुलिस ने जिन सवालों के जवाब तलाश खोज रही है. उन सवालों में ये सवाल शामिल हैं. शूटरों ने जब सरेंडर किया उस समय किस टीम ने किसको पकड़ा?, जब शूटरों ने अतीक अहमद और अशरफ पर गोली मारी तब पुलिसकर्मी किस पोजिशन में थे?

 

ये भी पढ़ें:Atiq Ahmad के महाराष्ट्र में लगे पोस्टर, पोस्टर में अतीक और अशरफ को बताया गया शहीद

Tags: अतीक अहमद, अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड, अतीक अहमद हत्याकांड, प्रयागराज,