Atiq Ahmad के महाराष्ट्र में लगे पोस्टर, पोस्टर में अतीक और अशरफ को बताया गया शहीद

By Sameeksha dixit On April 21st, 2023
Atiq Ahmad

प्रयागराज में अतीक और अशरफ (Atiq Ahmad) की मौत पुलिस कस्टडी में हो गयी थी. जिसके बाद से पुलिस लगातार हत्या की जांच कर रही है. सबसे पहले शूटरों ने गोली अतीक अहमद को मारी और उसके बाद अशरफ को. अतीक अहमद को कुल 8 गोलियां लगी थीं तो वाही अशरफ को 5 गोली. लेकिन अब अतीक और अशरफ की मौत पर महाराष्ट्र के माजलगांव में पोस्टर लगाए गए हैं.

इन लोगों ने महाराष्ट्र में लगाए पोस्टर, Atiq Ahmad को शहीद

अधिकारिक मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और उसकी हत्या के बाद  महाराष्ट्र के माजलगांव में दो भाइयों ने पोस्टर लगाए थे. दोनों भाइयों के पोस्टर लगाए जाने के बाद से हंगामा शुरू हो गया. तब पुलिस ने मौके पर आ कर सारे पोस्टरों को हटवाया है.

जब विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने ये पोस्टर देखे तो सड़क पर आ कर हंगामा किया. विश्व हिन्दू परिषद ने देश में माहौल ख़राब करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने के लिए कहा है. जियोराय से एसडीपीओ स्वप्निल राठौड़ ने बताया है की, माजलगांव में एक विवादित पोस्टर लगवाया गया था.

अतीक अहमद को इस कांग्रेस नेता ने भी कहा है शहीद

अतीक अहमद (Atiq Ahmad) की मौत की आलोचना विपक्ष कर रहा है. विपक्ष के नेताओं का कहना है की जिस तरह से अतीक अहमद की हत्या हुई है वो सरासर गलत है. प्रदेश की सरकार और पुलिस को घेरा जा रहा है. इसी पर अब कांग्रेस पार्षद राजकुमार सिंह ने विवादित बयान दिया है.

राजकुमार सिंह ने कहा था की अतीक अहमद (Atiq Ahmad) को भारत रतन मिलना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा था की अतीक अहमद को शहीद का दर्जा मिलना चाहिए. इसी पर कांग्रेस ने उन्होंने 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है.

 

ये भी पढ़ें: Atiq Ahmed Murder: माफिया अतीक की मौत के बाद उसके बेटे अली ने जेल में काटा हंगामा, खुद को किया चोटिल

Tags: अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड, अतीक अहमद वायरल पोस्टर, अतीक अहमद हत्याकांड, अतीक-अशरफ हत्याकांड, महाराष्ट्र,