एक दिन पहले ही हो जाती Atiq Ahmad की हत्या, इस वजह से हो गई बड़ी चूक, अब खुला बड़ा राज

By Deepansha kasaudhan On April 22nd, 2023
Atiq Ahmed

उत्तर प्रदेश का खुफिया गैंगस्टर अतीक अहमद (Atiq Ahmad) की बीते 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या के बाद अतीक अहमद (Atiq Ahmad) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) फरार है। 15 अप्रैल को अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और उसके भाई की हत्या के बाद से ही शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) और उसके करीबी गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) की तलाश पुलिस लगातार कर रही है।

अतीक अहमद (Atiq Ahmad) हत्याकांड को तीन हमलावर अरुण मौर्या, सनी सिंह और लवलेश तिवारी ने अंजाम दिया था। यह हत्याकांड उस वक्त हुआ जब अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और अशरफ अहमद पुलिस कस्टडी में रहते हुए प्रयागराज के एक अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए जा रहे थे। इसी दौरान हमलावरों ने मौका देखते ही दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हालांकि अब इस मामले की जांच पुलिस कर रही है।

Atiq Ahmad के महाराष्ट्र में लगे पोस्टर, पोस्टर में अतीक और अशरफ को बताया गया शहीद

Atiq Ahmad के हत्यारों का खुलासा

जांच में पता चला है कि, तीनों हमलावरों ने एक दिन पहले ही अतीक की हत्या की योजना बनाई थी, लेकिन भारी सुरक्षा की वजह से वह साजिश को अंजाम नहीं दे पाए थे। जिस दिन अतीक अहमद और अशरफ अहमद को सुनवाई के लिए प्रयागराज की अदालत में ले जाया गया था। उसी दिन शूटरों ने दोनों को खत्म कर दिया होता, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

Atiq Ahmad के हत्यारों का हो सकता है नारको टेस्ट

बाद में जब 15 अप्रैल को दोनों को मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था उसी दौरान मौका देखते ही अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हमलावरों में से एक सनी सिंह को 2021 नई गैंगस्टर ने तुर्की में बनी बंदूक मुहैया कराई थी। सनी ने पूछताछ में बताया कि, गैंगस्टर की उसी साल दिसंबर में मौत हो गई थी। खबरों में कहा जा रहा है कि, हमलावरों से अलग-अलग पूछताछ की जाएगी और अगर जरूरत पड़ी तो उनका नारको टेस्ट भी करवाया जाएगा।

Tags: अतीक अहमद, अरुण मौर्या, प्रयागराज, लवलेश तिवारी, सनी सिंह,