क्या सरेंडर करेगी Atiq Ahmed की पत्नी Shaista Parveen, वकील ने किया बड़ा खुलासा
उत्तर प्रदेश के खुंखार माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद की बीते 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तीन हमलावरों ने दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। हालांकि वारदात के वक्त ही पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया और इसके बाद से इस मामले की लगातार जांच जारी है। आपको बता दें कि अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। अब इसी बीच खबर आ रही है कि, अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की हत्या के बाद उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) जल्द ही सरेंडर कर देगी।
पुलिसवाले की बेटी कैसे बनी ‘लेडी डॉन’? जाने अतीक की पत्नी Shaista Parveen की पूरी कहानी
Shaista Parveen नहीं करेगी सरेंडर
माना जा रहा था कि शाइस्ता परवीन बमबाज गुड्डू मुस्लिम जल्द ही सरेंडर कर सकते हैं। हालांकि अब अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद के वकील विजय मिश्रा ने बयान दिया और उसने बताया है कि, वह सरेंडर नहीं करेगी। विजय मिश्रा ने कहा कि, शाइस्ता परवीन ऐसा कोई समर्पण आवेदन जमा नहीं किया है। यह सिर्फ अफवाह है कि शाइस्ता परवीन सीजेएम कोर्ट में सरेंडर करेंगे।
बेटे और पति के जनाजे में नहीं आई Shaista Parveen
गौरतलब है कि अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को बीते 13 अप्रैल को यूपी एसटीएफ की टीम ने झांसी में मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। इसके बाद 15 अप्रैल को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की तीन हमलावरों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर डाली। बेटे और पति के मारे जाने के बाद भी शाइस्ता परवीन सामने नहीं आई है और वह पुलिस की गिरफ्त से अभी तक फरार है। हालांकि पुलिस लगातार कई इलाकों में शाइस्ता परवीन की तलाशी कर रही है और छापेमारी भी कर रही है।
Tags: अतीक अहमद, अशरफ अहमद, गुड्डू मुस्लिम, शाइस्ता परवीन,